High Security Registration Plates (HSRP) for Vehicles – Book My HSRP UP

देश भर में राज्य सरकारों के द्वारा हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स (HSRP) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत अब सभी गाड़ी मालिकों को हाई सिक्योरिटी प्लेट अनिवार्य रूप से लगानी होगी। नए वाहन पर हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाने के लिए वाहन डीलर जिम्मेदार होंगे वही पुराने वाहनों पर High Security Registration Plates (HSRP) लगवाने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। देश भर में HSRP के लिए पंजीकरण 1 नवंबर 2020 से शुरू हुआ था। आप भी अब आधिकारिक वेबसाइट bookmyhsrp.com के माध्यम से UP High Security Registration Plate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) क्या है

High Security Registration Plate (HSRP) मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवेज (MoRTH) के द्वारा जारी एक प्रकार की नई नंबर प्लेट है यह एल्युमीनियम से बनी ख़ास नंबर प्लेट है जो नॉन यूजेबल लॉक से गाड़ी पर फिट की जाती है जिसे एक बार लगाने के बाद निकाला नहीं जा सकता है। इस नंबर प्लेट में बाएं कोने पर एक 10 नंबर का लेजर इंग्रेव्ड पिन (Permanent Identification Number) होता है। HSRP के माध्यम से किसी भी गाड़ी को ट्रैक करना काफी आसान है जिस कारण से इसे अनिवार्य किया गया।

bookmyhsrp.com के माध्यम से किन राज्यों के लिए होगी बुकिंग

bookmyhsrp.com पोर्टल के माध्यम से आप इन 11 राज्य/ केंद्र शासित प्रदेशों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  1. अंडमान व निकोबार द्वीप समूह
  2. बिहार
  3. आंध्र प्रदेश
  4. दमन और दीव
  5. दिल्ली
  6. हिमाचल
  7. ओडिशा
  8. सिक्किम
  9. उत्तरप्रदेश
  10. उत्तराखंड
  11. पश्चिम बंगाल

HSRP आवेदन प्रक्रिया में बदलाव

समय के साथ साथ HSRP आवेदन प्रक्रिया को पहले के मुकाबले काफी आसान और कम जटिल बना दिया गया है यह पर कुछ पॉइंट में समझे।

  • अब गाड़ी का प्रकार, ईंधन और चेसिस नंबर, इंजन नम्बर आदि चरणों को 12 से घटाकर केवल छह कर दिया है।
  • HSRP बुक करते समय चेसिस और इंजन नंबर के केवल अंतिम पांच अंक दर्ज करने होंगे। 
  • आवेदन के बाद HSRP का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
  • मोबाईल एप्प के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • पूछताछ और डीलरशिप पर HSRP लगाने और होम डिलीवरी के दौरान शिकायतों के लिए अलग हेल्पलाइन नंबर और ईमेल पते भी लॉन्च किए हैं।

HSRP नंबर प्लेट रेट लिस्ट

चौपहिया वाहनों के लिए HSRP की कीमत लगभग 500 रु. और 2 व्हीलर के लिए लगभग 200. रु. है, इसके लिए पेमेंट का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

High Security Registration Plate (HSRP) Booking

Book My HSRP पोर्टल bookmyhsrp.com, के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सभी वाहन मालिक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट आवेदन करने के लिए पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया को पूरा करेंगे। इसके लिए आपको अपने वाहन का कुछ विवरण दर्ज करके यूपी HSRP ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को आसानी से पूरा कर सकते हैं। UP High Security Registration Plate (HSRP UP) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इस बारे में स्टेप by स्टेप प्रक्रिया यहां दी गई है देखें।

  • चरण 1: HSRP बुक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक Book My HSRP UP पोर्टल https://bookmyhsrp.com/ पर जाएं।
  • चरण 2: अब “High Security Registration Plate with Colour Sticker” या “Only Colour Sticker” के विकल्प पर क्लिक करें। किन्तु आपको पहला वाला विकल्प ही चुनना है। UP High Security Registration Plates (HSRP) for Vehicles – Book My HSRP UP
  • चरण 3: अब आप की स्क्रीन पर एक बुकिंग फॉर्म प्रदर्शित होगा। [Apply Online] UP High Security Registration Plates (HSRP) for Vehicles – Book My HSRP UP
  • चरण 4: अब बुकिंग डिटेल फॉर्म में गाड़ी की सभी जानकारी जैसे पंजीकरण राज्य, गाड़ी नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर जैसी जानकारी दर्ज करके “यहां क्लिक करें” बटन पर क्लिक करे।
  • चरण 6: इसके बाद आपसे वह स्थान चुननें को कहा जायेगा जहां आप पर अपनी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना चाहते हैं। यहां अपने नजदीकी फिटमेंट की जगह को सेलेक्ट कर लें।
  • चरण 7: इसके बाद अपना अपॉइंटमेंट स्लॉट चुने, अपॉइंटमेंट में दिए गए टाइम आपको आपके द्वारा चुने गए फिटमेंट स्थान पर जाना होगा और अपनी गाड़ी पर UP High Security Registration Plates (HSRP) लगवाना होगा।
  • चरण 8: फिटमेंट की जगह और अपॉइंटमेंट स्लॉट चुनने के बाद आपके हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की पूरी बुकिंग समरी खुल जाएगी। इसमें फिटमेंट की जगह और अपॉइंटमेंट स्लॉट को वेरिफाई करें।
  • चरण 9: इसके बाद, आपको HSRP के लिए ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान करना होगा। पेमेंट आप इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या UPI के माध्यम से कर सकते है।
  • चरण 10: पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद यूपी HSRP प्लेट पेमेंट रसीद डाउनलोड करें। इस रसीद में भुगतान की पुष्टि के साथ आपके वाहन का विवरण होगा जैसा आपने दर्ज किया है। इस रसीद को डाउनलोड/प्रिंटआउट कर लें।

ध्यान दें की आपको अपनी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के समय इस रसीद को अपने आधार कार्ड के साथ फिटमेंट केंद्र पर दिखाना होगा।

Color Sticker Booking at bookmyhsrp.com Portal

अगर आप HSRP का कलर स्टिकर अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • HSRP का कलर स्टिकर के लिए इस लिंक bookmyhsrp.com/sticker पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने HSRP कलर स्टिकर के लिए बुकिंग फॉर्म खुल जायेगा।
  • बुकिंग फॉर्म में आप राज्य, गाड़ी नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर जैसी जानकारी दर्ज करके “यहाँ क्लिक करें” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना फिटमेंट स्थान चुनें, इस जगह आपको (HSRP) स्टिकर को लगवाने जाना पड़ेगा।
  • अब आप अपना अपॉइंटमेंट स्लॉट चुन सकते हैं। अपॉइंटमेंट स्लॉट के अनुसार चुने हुए टाइम पर आपको अपने फिटमेंट की जगह पर जाना होगा।
  • अब अगले पेज पर आपको आपकी बुकिंग विवरण देखने को मिल जायेगा, सभी जानकारी वेरिफाई करें।
  • इसके बाद UP HSRP स्टिकर इंस्टालेशन के लिए पेमेंट करें, और रसीद को डाउनलोड करके रख लें।

अपॉइंटमेंट स्लॉट पर निर्दिष्ट तिथि को HSRP केंद्र पर जाये और यहां आपको पेमेंट रसीद और आधार कार्ड के साथ जाना होगा

यूपी HSRP पंजीकरण की स्थिति की जांच करें – Check Status of HSRP UP Registration (Track Order)

  • यूपी HSRP पंजीकरण की स्थिति की जांच (Order Track) के लिए इस लिंक bookmyhsrp.com/TrackOrder पर क्लिक करें। 
  • आर्डर का स्टेटस चेक करने के कुछ इस प्रकार का पेज खुल जायेगा।
    यूपी HSRP पंजीकरण की स्थिति की जांच करें - Check Status of HSRP UP Registration (Track Order)
  • यहां ऑर्डर आईडी, गाड़ी नंबर, कैप्चा कोड भरें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके UP HSRP नंबर प्लेट का स्टेटस खुलकर आ जायेगा।

Other Important Links for UP HSRP

अपॉइंटमेंट रिशेड्यूल लिंकयहाँ क्लिक करें
होम इंस्टॉलेशनयहाँ क्लिक करें
ऑर्डर कैंसिल लिंकयहाँ क्लिक करें
रसीद कीवैलिडिटीयहाँ क्लिक करें

किस अन्य शहर में भी लगवाएं HSRP नंबर प्लेट

यदि आप अपने शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट हो गए हैं तो आप उस शहर में भी HSRP के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में आपको ध्यान रखना है की आपकी गाडी का कोई भी चालान पेंडिंग न हो, इस प्रकार से आप किसी और शहर में भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आपके काम का :- पैन कार्ड ऐसे बनायें ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

HSRP नंबर प्लेट से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

क्या उत्तर प्रदेश में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट HSRP जरुरी है?

जी हाँ HSRP प्लेट लगवानी जरुरी है, HSRP न लगवाने पर आपका चालान कटा जा सकता है

यूपी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट HSRP कैसे लगवाएं ?

यूपी में HSRP लगवाने के लिए bookmyhsrp.com पर जाएँ, और ऑनलाइन अप्लाई करें।

UP हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स के लिए कौन-सी भुगतान विधि Bookmyhsrp पोर्टल पर उपलब्ध है

उम्मीदवार यूपी राज्य के लिए बुक माय एचएसआरपी पोर्टल पर पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं

क्या मैं अपनी पसंद के डीलर का चयन Bookmyhsrp पोर्टल से ऑनलाइन कर सकता हूं ?

आवेदक अपनी पसंद के डीलर का चयन यूपी बुक माय एचएसआरपी पोर्टल से ऑनलाइन कर सकते हैं

क्या आवेदक Bookmyhsrp पोर्टल पर अपॉइंटमेंट बुकिंग स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं

आवेदक Bookmyhsrp पोर्टल पर अपॉइंटमेंट बुकिंग स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं

क्या IND नंबर प्लेट अनिवार्य है?

जी हाँ IND नंबर प्लेट अनिवार्य है

Leave a Comment