सीएम योगी आदित्यनाथ मोबाइल नंबर, WhatsApp नंबर, कांटेक्ट नंबर – UP CM Yogi Adityanath Mobile Number, WhatsApp Number in hindi

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप्प नंबर (Yogi Adityanath Mobile Number) के विषय में जानकारी देंगे। योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश राज्य के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने है। उन्होंने दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री के पद का कार्यभार संभाला है। इसी कारण योगी जी के ऊपर काफी जिम्मेदारियां है।

जैसा कि आप सभी जानते है उत्तर प्रदेश राज्य क्षेत्रफल की दृष्ट्रि से काफी बड़ा है। न केवल उत्तर प्रदेश राज्य क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ा है बल्कि जनसंख्या की दृष्टि से भी यूपी राज्य काफी बड़ा है। इसी कारण यहाँ दंगों, मारपीट, चोरी। हत्या, जैसे अपराध भी अधिक मात्रा में होते है। हालांकि जब से योगी जी ने यूपी के सीएम के रूप में कार्यभार संभाला है तब से काफी सख्ती बरती जाती है और अपराधों में भी कमी आई है।

अगर आप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से सीधे सम्पर्क करके अपनी समस्या के बारे में बताना चाहते है तो हम आपको Yogi Adityanath Mobile Number, WhatsApp Number in hindi से जुडी जानकारी देने जा रहें है आप उनके मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप्प नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। सीएम योगी आदित्यनाथ मोबाइल नंबर से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लये इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक पढ़िए

सीएम योगी आदित्यनाथ मोबाइल नंबर क्या है ?

आप सभी योगी आदित्यनाथ जी को भली भाँति जानते ही होंगे। योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश राज्य के माननीय मुख्यमंत्री है। हालांकि योगी जी का परिचय देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वे अपने कार्यों के कारण इतने प्रख्यात है कि उन्हें न केवल उत्तर प्रदेश राज्य बल्कि देश का प्रत्येक व्यक्ति अच्छे से जानता है। योगी आदित्यनाथ जी एक फेमस पॉलिटिशियन होने के साथ-साथ वर्तमान में योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर कार्य कर रहें है।

जानकारी के लिए बता दें योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा अपना मोबाइल नंबर पब्लिक्ली शेयर नहीं किया गया है। UP CM Yogi Adityanath Mobile Number परीक्षाओं के समय जारी किया गया था जिसका एक मात्र कारण बच्चों को परीक्षा में नक़ल करने से रोकना था। परीक्षा समाप्त होने के बाद उस नंबर को बंद कर दिया गया था। मोबाइल नंबर के अलावा हम आपको योगी जी से सम्पर्क करने के लिए अन्य जानकारी देने जा रहें है। आप आगे दी गयी जानकारी में प्राप्त कर सकते है।

सीएम योगी आदित्यनाथ का व्हाट्सएप नंबर Highlights

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको सीएम योगी आदित्यनाथ मोबाइल नंबर (Yogi Adityanath Mobile Number) के विषय में और कुछ अन्य जानकारी नीचे दी गई सारणी के माध्यम से साझा करने जा रहें है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नामसीएम योगी आदित्यनाथ मोबाइल नंबर
साल2024
राज्य का नामउत्तर प्रदेश
सीएम का नामयोगी आदित्यनाथ
उद्देश्यसमस्याओं का समाधान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
योगी आदित्यनाथ पोर्टल लिंकyogiadityanath.in

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के बारे में जानें

योगी आदित्यनाथ जी के बारे में हम आपको कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें है। वैसे तो योगी जी इतने प्रसिद्ध है कि उनका परिचय देने की आवश्यकता नहीं है लेकिन हम आपको उनके परिचय, प्रारम्भिक जीवन,धर्म क्षेत्र, सामाजिक क्षेत्र और राजनितिक क्षेत्र के विषय में बताने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई जानकारी ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ें –

योगी आदित्य नाथ का परिचय

योगी जी का पूरा नाम योगी आदित्यनाथ है। हालांकि वे योगी जी के नाम से प्रख्यात है। योगी जी का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है। इनका जन्म उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल में स्थित यमकेश्वर तहसील में पंचुर गाँव में हुआ। योगी जी गढ़वाली क्षत्रिय परिवार से बिलोंग करते है। इनके पिता का नाम आनंद सिंह बिष्ट है जो एक फारेस्ट रेंजर थे। हालांकि इनके पिता जी का स्वर्गवास हो चुका है।

योगी जी की माता का नाम सावित्री देवी है। योगी जी ने अपनी उच्च शिक्षा हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी से प्राप्त की। योगी जी ने विज्ञान वर्ग से स्नातक तक शिक्षा ग्रहण की तथा छात्र जीवन में विभिन्न राष्ट्रवादी आन्दोलनों से जुड़ें रहें। जानकारी के लिए बता दें इन्होने 22 साल की अवस्था में ही संसारिक जीवन को त्यागकर सन्यासी जीवन ग्रहण किया।

धर्म क्षेत्र –

दीक्षा – नाथ सम्प्रदाय में योग दीक्षा सन् 1994 ई0।
दीक्षा गुरु – गोरक्षपीठाधीश्वर परम पूज्य महंत अवेद्यनाथ जी महराज।
अभिरुचि – धर्म, अध्यात्म, शिक्षा, समाज सेवा, सांस्कृतिक चिंतन, लेखन, हिन्दुत्वनिष्ठ राष्ट्रवादी राजनीति एवं गोरक्षा।
प्रकाशित पुस्तकें – यौगिक षट्कर्म, हठयोग: स्वरूप एवं साधना, राजयोग: स्वरूप एवं साधना, हिन्दू राष्ट्र नेपाल – अतीत एवं वर्तमान।

सामाजिक क्षेत्र –

अपने धार्मिक उत्तरदायित्व को संभालने के साथ-साथ योगी जी निरंतर समाज से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए प्रयास करते रहते हैं। व्यक्तिगत समस्याओं से लेकर विकास योजनाओं तक की समस्याओं का हल वे बहुत ही धैर्यपूर्वक निकालते हैं। सामाजिक क्षेत्र में योगी जी ने अनेक कार्य किये है। आप इस लिंक पर क्लिक करके इन कार्यों के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

राजीतिक क्षेत्र –
  • योगी आदित्यनाथ जी राजनीतिक क्षेत्र में 1998 में उतरे। उन्होंने प्रथम लोकसभा चुनाव 1998 में लड़ा और जीता। योगी जी ने उस चुनाव को जीतकर सफलता हासिल की।
  • 5 बार लोकसभा चुनाव जितने के बाद योगी जी को यूपी राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया गया।
  • 2014 से अगस्त 2017 तक
    • सभापति – संयुक्त सदस्यीय समिति वेतन, भत्तों एवं पेंशन सम्बन्धी
    • सदस्य – गृह मंत्रालय की सलाहकार समिति
    • सदस्य – सड़क परिवहन, पर्यटन एवम् संस्कृति मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति
    • सदस्य – सार्वजनिक उपक्रम सम्बन्धी संसदीय समिति
  • 19 मार्च 2017 को योगी जी ने उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार सम्भाला।

मुख्यमंत्री WhatsApp नंबर Mobile Number, WhatsApp Number in hindi

उम्मीदवार ध्यान दें अगर आपको किसी प्रकार की समस्या या शिकायत है जिसके बारे में आप सीधे सीएम योगी जी से सम्पर्क करके बताना चाहते है उसके लिए आप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से सीधे संपर्क कर सकते है। यहाँ हम आपको योगी जी की कांटेक्ट डिटेल्स उपलब्ध करा रहें है। आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

योगी आदित्यनाथ से मिलने का समय

योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए पहले आपको सीएम कार्यालय से मुख्यमंत्री से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेनी होगी उसमे बाद अब बुलाये गए समय पर योगी आदित्यनाथ से मिल सकते हैं।

सिरियल नंबरकांटेक्ट डीटेलउत्तर प्रदेश सीएम
योगी आदित्यनाथ हेल्पलाइन नंबर
1योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का कांटेक्ट नंबर0522-2239296, 0522-2236167
2आवास पर फ़ैक्स नंबर2239573
3योगी आदित्यनाथ का आवास का कांटेक्ट नंबर0522-2236838
4ऑफिस में फ़ैक्स नंबर0522-2239234

योगी आदित्यनाथ के अन्य कांटेक्ट नंबर और फैक्स नंबर – Yogi Adityanath Mobile Number

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से संपर्क करने के लिए यहाँ हम आपको उनके शास्त्री भवन, लोक भवन, विधान भवन, के कांटेक्ट नंबर और शास्त्री भवन और लोक भवन के फैक्स नंबर के विषय में जानकारी देने जा रहें है। आप नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

5शास्त्री भवन0522-2236167, 0522-2236119,
0522-2239296
6लोक भवन का कांटेक्ट नंबर0522-2236181, 0522-36841,
0522-36842, 0522-36843
7विधान भवन का कांटेक्ट नंबर0522-2628759, 0522-2616800,
0522-221307
8शास्त्री भवन का फ़ैक्स नंबर0522-2239934
9लोक भवन का फ़ैक्स नंबर0522-2234846

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ईमेल आईडी

UP CM Yogi Adityanath जी से ईमेल आईडी के माध्यम से सम्पर्क करने के लिए आप नीचे दी गई सारणी से योगी जी की ऑफिसियल ईमेल आईडी और अन्य मेल आईडी प्राप्त कर सकते है। जानिये क्या है योगी जी का ईमेल एड्रेस –

10योगी आदित्यनाथ के ऑफिस की ऑफ़िशियल मेल आईडी[email protected]
11योगी आदित्यनाथ की अन्य मेल आईडीYogiadityanath72@gmail।com 

सीएम योगी सोशल अकाउंट एड्रेस

वे इच्छुक उम्मीदवार नागरिक जो UP CM Yogi Adityanath जी से सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के मध्य से सम्पर्क करना चाहते है वे नागरिक नीचे दी गई सारणी से योई जी की फेसबुक आईडी , इंस्टाग्राम आईडी और ट्विटर आईडी डिटेल्स कलेक्ट कर सकते है। इन डिटेल्स को यूज करके आप योगी सोशल मीडिया के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है। नीचे दी गई सारणी में योगी जी की सोशल मीडिया कांटेक्ट डिटेल्स –

12फ़ेसबूक पर योगी आदित्यनाथ की कांटेक्ट डीटेल ऑफिसियल अकाउंट https://www.facebook.com/yogiaadityanath
13इन्स्टाग्राम  पर योगी आदित्यनाथ ऑफिसियल अकाउंटhttps://www.instagram.com/myogi-adityanath
14ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ ऑफिसियल अकाउंट@myogiadityanath

मुख्यमंत्री योगी जी का पूरा पता

अगर कोई नागरिक योगी जी के आवास पर जाकर उनसे मिलकर अपनी सस्य के विषय में चर्चा करना चाहते है वे उनके स्थायी निवास पर जा सकते है। नीचे दी गई सारणी में हम आपको उनके आवासीय पटे के बारे में सूचित करने जा रहें है। जाएँ नीचे दी गई सारणी के माध्यम से क्या है पूरी जानकारी –

15योगी आदित्यनाथ का स्थाई पता361 पुराना गोरखपुर, श्री गौरखनाथ मंदिर (गोरखपुर)
16योगी आदित्यनाथ का स्थाई पता 219,जी.आर.जी. रोड, नई दिल्ली-110001 

UP CM Yogi Adityanath Mobile Number से जुड़े प्रश्न/उत्तर

योगी आदित्यनाथ से ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर कॉल करके योगी आदित्यनाथ से शिकायत कर सकते हैं।

योगी आदित्यनाथ जी कौन है ?

योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश राज्य के माननीय मुख्यमंत्री है।

UP CM Yogi Adityanath Mobile Number क्या है ?

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जी का मोबाइल नंबर 09454404444 है। आप इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी जी का पूरा पता क्या है ?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आवासीय स्थायी पता 361 पुराना गोरखपुर, श्री गौरखनाथ मंदिर (गोरखपुर) है।

योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का कांटेक्ट नंबर क्या है ?

यूपी सीएम योगी जी के कार्यालय का कांटेक्ट नंबर 0522-2239296, 0522-2236167 है।

इस लेख में हमने आपको UP CM Yogi Adityanath Mobile Number, WhatsApp Number in hindi से जुडी समस्त जानकारी प्रदान की है। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके सभी प्रश्नो के उत्तर दिए जायेंगे। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Leave a Comment