PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2024

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) मोदी सरकार के द्वारा शुरू की गयी एक महत्वपूर्ण योजना है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा 1 दिसंबर 2018 को की गयी थी किन्तु इस योजना की औपचारिक शुरुआत 24 फ़रवरी 2019 से की गयी। PM Kisan Yojana के अंतर्गत किसानों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से आर्थिक सहायता राशि भेजी जाती है।

इस धनराशि का उपयोग किसान किसी भी प्रकार से कर सकता है। यहां हम Pradhanmantri kisan Samman Nidhi Yojana में आवेदन से सम्बंधित तथा इस योजना से किसानों को क्या लाभ होता है एवं पात्रता आदि के बारे में बता रहे हैं। जिन किसान भाइयों ने अभी तक PM Kisan Yojana ke Liye Apply नहीं किया है वे आज ही इस योजना में अपना पंजीकरण करवायें। किसान योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए क्या-क्या दस्तावेज लगेंगे वह भी आप यहां से जान सकते हैं।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2024

PM Kisan Samman Nidhi Yojana में भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक किसान के खाते में हर चार महीने बाद 2000 रूपये भेजे जाते हैं कुल मिलाकर प्रत्येक पात्र किसान को तीन किस्तों में इस योजना में मिलने वाले पैसे भेजे जाते हैं इस प्रकार किसान को सालभर में 6000/- रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह योजना केवल पश्चिम बंगाल राज्य को छोड़कर देशभर के सभी राज्यों में लागू है।

छोटे तथा ग्रामीण किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना वरदान साबित हो रही है ऐसे किसान जिनके पास बुआई के समय खाद, बीज एवं कृषि उपकरण आदि खरीदने के लिए पैसों का आभाव होता था वे अब इस योजना के माध्यम से मिलने वाली राशि से इन सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं।

पीएम किसान योजना में आवेदन करने के लिए PM Kisan Samman Nidhi Yojana के शुरूआती चरण में ऑफलाइन फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण करवाए गए थे किन्तु दूसरे चरण तक ऑनलाइन आवेदन करने तथा बेनिफिशरी स्टेटस आदि देखने के लिए pmkisan.gov.in वेबसाइट शुरू की गयी है। अब इस वेबसाइट के माध्यम से सभी किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा अपने आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं साथ ही पीएम किसान योजना आवेदन फॉर्म में सुधार भी ऑनलाइन ही कर सकते हैं

आर्टिकलPM Kisan Samman Nidhi Yojana
विभाग कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
अनौपचारिक घोषणा1 दिसम्बर 2018 को
औपचारिक घोषणा24 फ़रवरी 2019
लाभार्थीकिसान
आवेदन विधिऑनलाइन
सहायता राशि6000/- सालाना
वेबसाइट(pmkisan.gov.in)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2024 का उद्देश्य

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से भारत सरकार का उद्देश्य किसानों की आजीविका में सुधार करना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, भारत में लगभग 75% लोग खेती से ही अपनी आजीविका चलाते हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गयी है जिससे किसान को अपनी खेती के लिए खाद, बीज एवं खेती का सामान उपलब्ध हो सके।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अब तक हुए बदलाव

पीएम किसान योजना के माध्यम से केंद्र से मोदी सरकार किसानों के लिए आर्थिक सहायता भेज रही है लेकिन इस योजना में समय समय पर कुछ बदलाव भी किये जाते रहे हैं, केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Yojana Updates News) में क्या क्या बदलाव किये हैं उनकी जानकारी यहाँ नीचे दी गयी है

  1. आधार कार्ड अनिवार्य ;- पीएम किसान योजना को शुरू करते समय इस योजना में पंजीकरण करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं था, किन्तु अब इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन किसान का आधार कार्ड होना आवश्यक है। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
  2. प्रधानमंत्री मानधन का लाभ ;- किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत किसानों को अब मानधन योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी दस्तावेज नहीं देना होगा एवं किसान चाहे तो प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत मिलने पैसों से सीधे मानधन योजना का अंशदान कटवा सकते हैं।
  3. जोत की सीमा समाप्त ;- इस योजना के आरम्भ में इस योजना में 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ खेती वाले किसान आवेदन का सकते थे किन्तु अब यह सीमा भी ख़त्म कर दी गयी है।
  4. किसान क्रेडिट कार्ड ;- PM Kisan Samman Nidhi Yojana के अंतर्गत रजिस्टर्ड किसानों को अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) आवेदन करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं देने होंगे, किसान को केसीसी कार्ड बनवाने के लिए केवल आपने आधार नंबर देना होगा जिससे किसान की सारी जानकारी pmkisan.gov.in portal से स्वतः ही आ जाएगी।
  5. ऑनलाइन पंजीकरण ;- योजना के आरम्भ में इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए पटवारी, लेखपाल, कानूनगो, कृषि अधिकारियों के माध्यम से फॉर्म भरा जाता था। जिसमें काफी समय भी लगता था एवं कई बार किसानों के फॉर्म भरे ही नहीं जाते थे, लेकिन अब पीएम किसान योजना में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है, ऑनलाइन आवेदन किसान स्वयं भी कर सकता है।
  6. पेमेंट स्टेटस देखने की सुविधा ;- अब किसान इस योजना में मिलने वाली किस्तों का स्टेटस खुद ऑनलाइन देख सकते हैं , इसके लिए किसान को आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर या योजना में पंजीकृत मोबाईल नंबर में से किसी एक की आवश्यकता होगी।
  7. आवेदन स्टेटस ट्रेक करने की सुविधा ;- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद किसान आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं जैसे की आपका आवेदन किस अधिकारी के पास अप्रूवल के लिए रुका है या आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं और पेंडिंग में है तो पेंडिंग में रहने का क्या कारण है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana के दस्तावेज़ (पात्रता)

  • आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र
  • आई डी प्रूफ, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी
  • बैंक खाता नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • एड्रेस प्रूफ
  • खेत की जानकारी (हेक्टेयर आदि में)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कैसे करें ?

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना

किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पूरी प्रक्रिया यहां बताई जा रही है अगर आप भी इस योजना में अपना पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो नीचे बताई प्रक्रिया को देखें और वैसे ही फिर आवेदन करें।

Total Time: 2 minutes

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ

    Pm-kisan_yojana-apply-online

    पीएम किसान योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदनकर्ता किसान को योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।

  • फार्मर कॉर्नर पर जाएँ

    Pm-kisan_yojana-aawedan-form

    वेबसाइट खुल जाने के बाद होम पेज पर फार्मर कॉर्नर लिखा दिखेगा ठीक उसी के नीचे New Farmer Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • आधार नंबर का उपयोग करें

    Pm-kisan_yojana-Registration-Form

    अब अगले पेज पर एक फॉर्म आ जाता है यहाँ आपको अपना आधार नंबर भरकर और कैप्चा कोड भरकर सर्च पर क्लिक करें,

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें

    अब आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आ जायेगा इसमें मांगी गयी सभी जानकारी भरें और सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सब्मिट कर दें

पीएम किसान योजना का स्टेटस ऐसे चेक करें

अगर आपने के लिए आवेदन किया है तो पीएम किसान योजना का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं । जैसे की आपको किसान योजना की कितनी किस्त मिल चुकी है, आपकी कौन सी किस्त रुकी हुई है? किस कारण से आपकी किसान योजना की क़िस्त रुकी है, इस प्रकार आप स्टेटस चेक करके तमाम ऐसे कारण जिनसे आपकी किस्तें रोकी गयीं है उन्हें सुधार सकते हैं। स्टेटस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

ऐसे चेक करें अपना खाता स्टेटस चेक

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर आपको राइट साइड में ‘Farmers Corner’ का ऑप्शन मिलेगा।
  • अब यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद यहां नया पेज खुल जाएगा।
  • नए पेज में आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपने जिस विकल्प को सेलेक्ट किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
  •  यहां क्लिक करने के बाद आपका किसान योजना का स्टेटस कुल जायेगा ,यहां आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। आपकी किसान योजना की कौन सी किस्त आपके खाते में कब आई और किस बैंक अकाउंट में जमा हुई आप यहां देख सकते हैं।
  • यदि आपको किसी क़िस्त में ‘FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आपकी ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में आ जाएगी।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी लिस्ट

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी 8वीं किस्त के लिए बेनिफीशियरी लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं यहां हम बता रहे हैं। यह लिस्ट pmkisan.gov.in पोर्टल पर जारी की गयी है, इस लिस्ट में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, ने उन किसानों का नाम जारी किया है जो पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 8वीं किस्त का लाभ पाएंगे। नाम चेक करने के लिए नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें।

  1. लाभार्थी लिस्ट चेक करके के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएँ।
  2. अब वेबसाइट में नीचे ‘फार्मर कॉर्नर’ पर आएं।
  3. यहां लाभार्थी सूची/बेनिफीशियरी लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करें।
  4. अब अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का विवरण दर्ज करें।
  5. इसके बाद Get Report पर क्लिक कर दें।
  6. अब आपके सामने आपके गांव के सभी लाभार्थियों की लिस्ट आ जाएगी इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
  7. इस लिस्ट में जिन किसानों के नाम होंगें केवल उन्हें ही अगली क़िस्त जारी की जाएगी।

किसान योजना आवेदन फॉर्म में सुधार की करें

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के अंतर्गत 6,000 रुपये आप भी पाना चाहते हैं , तो सबसे पहले आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा, ऑनलाइन पंजीकरण पीएम किसान (PM Kisan) योजना के पोर्टल या फिर PM Kisan App के माध्यम से करा सकते हैं।

लेकिन, रजिस्ट्रेशन के बाद जब आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलता तो आप जब चेक करते हैं की आपको क्यों इस योजना का लाभ नहीं मिला तो पता चलता है की आवेदन फॉर्म में कुछ जानकारियां गलत दर्ज हो गयी, लेकिन अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है आप यहां बताये गए तरीके से किसान योजना आवेदन फॉर्म में सुधार [PM Kisan Nidhi Correction Form] कर सकते हैं।

  • किसान योजना आवेदन फॉर्म में सुधार / करेक्शन करने के लिए PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहां ‘Farmers Corner’ के सेक्शन में ‘Updation of Self Registered Farmer’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, यहां आपको आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना है।
  • आधार नंबर और कैप्चा कोड भरने के बाद सर्च बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही होने के बाद, पीएम किसान योजना के लिए आपने जो रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा था वो खुल के आ जायेगा।
  • अब आप इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आधार नंबर को छोड़कर बाकि कोई जानकारी सही कर सकते हैं या सुधार सकते हैं।
  • फॉर्म में सभी संशोधन के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें , इस प्रकार आप किसान योजना फॉर्म में संसोधन कर सकते हैं।

जानें- PM Kisan आवेदन की स्थिति कैस चेक करें

  • किसान योजना की वेबसाइट पर जाएँ।
  • यहां ‘Farmers Corner’ में Status of Self Registered/CSC Farmers के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आधार नंबर के साथ कैप्चा कोड डालकर सर्च करें।
  • अब आपके सामने आपके आवेदन का स्टेटस खुल जायेगा, इसमें आपके आवेदन से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।

बता दें कि इस स्कीम के अंतर्गत अभी तक भारत सरकार द्वारा कुल सात इंस्टॉलमेंट लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में भेज चुकी है, अगर अपने इस योजना में पंजीकरण नहीं किया है तो आज ही पंजीकरण करें।

किसान योजना से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

पीएम किसान योजना क्या है ?

Pradhanmantri kisan Samman Nidhi Yojana केंद्र सरकार के द्वारा वित्त पोषित योजना है जो की किसानों की आर्थिक सहायता और उन्हें सशक्त बनाने के लिए शुरू की गयी है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana में पंजीकरण करवाने का प्रोसेस क्या है ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने के लिए योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना है।

किसान योजना में हर साल कितने रुपये किसानों को दिए जाते हैं ?

इस योजना में प्रतिवर्ष किसान को 6000/- रुपये की आर्थिक धनराशि दी जाती है।

किसान सम्मान निधि योजना की धनराशि कितनी किस्तों में दी जाती है?

Pradhanmantri kisan Samman Nidhi Yojana में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तें मिलती हैं।

Pradhanmantri kisan Samman Nidhi Yojana में कितने महीनों को अंतराल में किस्तें आती हैं ?

हर चार महीने के अंतराल में किसान सम्मान निधि योजना की किस्तें आती हैं।

इस योजना में आवेदन करने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगते हैं ?

वैसे तो किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड,खेती से जुड़े दस्तावेज जैसे खतौनी, एड्रेस प्रूफ, बैंक पासबुक एवं मोबाईल नंबर होना जरुरी है किन्तु ये सभी डॉक्यूमेंट केवल फॉर्म भरते वक्त मौजूद होने जाहिए क्योकि इनकी जानकारी ऑनलाइन फॉर्म में भरी जाती है, इनको ऑनलाइन फॉर्म के साथ जमा नहीं किया जाता है।

Leave a Comment