यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना । UP Krishi Yantra Subsidy Yojana Apply Online

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना :- यह योजना यूपी राज्य सरकार द्वारा कृषि में उपयोग होने वाले यंत्रों की खरीद हेतु शुरू की गई है, जिसमें राज्य के सभी किसान काम मूल्य दर से कृषि कार्य प्रयुक्त होने वाले यंत्र/उपकरण खरीद सकते हैं। यूपी कृषि विभाग द्वारा UP Krishi Yantra Subsidy Yojana हेतु टोकन प्रक्रिया जारी की गई है, इस टोकन प्रक्रिया के हिसाब से किसानों को राज्य सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त होगा, जिससे वो सभी किसान जो राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में रह रहें हैं, हर वर्ग के किसानों को इस योजना के अंतर्गत आवश्यक कृषि उपकरण प्रदान किये जायेंगे।

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना

यूपी कृषि विभाग द्वारा प्रायोजित इस योजना से किसानों के लिए लाभकारी अवसर प्रदान किये हैं, यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि में उपयोग में लाये जाने वाले उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी दी जाएगी। जिसके अंतर्गत किसानों को पुराने तरीके से खेती करने से अधिक इन उपकरणों की सहायता से लाभ होगा इन सभी उपकरणों से समय की भी बचत होगी। इसके लिए सरकार ने जो अलग अलग तरह से उपकरणों के अनुसार सब्सिडी रखी है जिसके अनुसार जरूरत के हिसाब से किसान कोई उपकरण खरीद सकते है सरकारी सब्सिडी की सहायता से।

महिलाओं को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत महिला किसानों को प्राथमिकता दी गई है, तथा इसमें महिला किसानों को 50% तक की सब्सिडी अनुदान भी प्रदान किया जाएगा, व इसके अलावा जो किसान आरक्षित वर्ग से होगें उनको भी 50% की सब्सिडी अनुदान प्राप्त करवाया जाएगा। इस योजना में कृषि उपकरणों के साथ ही बीजों पर भी अनुदान प्राप्त होगा।

यूपी कृषि उपकरण अनुदान

भारत में अभी भी कई राज्यों में पुराने तरीके से ही खेती करने का प्रचलन चल रहा है, जिससे किसानों का इस सब में समय तो अधिक लगता है साथ ही, इसमें अधिक मेहनत के बाद भी ठीक मात्रा में लाभ नहीं मिलता। इसलिए राज्य सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है, जिससे किसान नए खेती के तरीके भी अपनाये साथ ही उनका अधिक श्रम भी न लगे फसलें भी सही मात्रा में हो। व जिन किसानों की खेती किसी प्राकृतिक आपदा से नष्ट हो जाए, मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन यूपी की और से प्रोत्साहन हेतु सब्सिड़ी प्राप्त होगी।

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना

योजना यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना
डिपार्टमेंटयूपी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट
वर्ष2024
लक्ष्यकृषि यंत्रों में अनुदान
लाभार्थीयूपी राज्य के किसान
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
पोर्टलपारदर्शी किसान सेवा योजना
ऑफिसियल वेबसाइटकृषि विभाग, उ०प्र० (upagriculture.com)

उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना टोकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए सबसे पहले यूपी कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
  • अब आपको वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ मीचे दिए गए विकल्प यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें, पर क्लिक करना है।
यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको सबसे ऊपर दिए गए विकल्प यंत्र हेतु टोकन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको माँगी गई जानकारी भरनी है, जनपद, पंजीकरण संख्या का चयन करना है।
यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना
  • यह सब विवरण भरने के बाद खोजें के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसमें आपको यंत्र चुने के विकल्प में आपको जो भी यंत्र की आवश्यकता है, उसका चयन करें।
  • दूसरे पेज में आपको सभी विवरण भरना है, तथा कृषि योजना यंत्र के लिए टोकन जनरेट करने के लिए आवेदक किसान को अपना फ़ोन नंबर भी दर्ज़ करना है।
  • अभी जानकारी भरने के बाद आवेदक के द्वारा दर्ज़ मोबाइल नंबर पर प्री बुकिंग स्वीकार हो जाने का मैसेज आएगा।
  • यूपी कृषि यंत्र योजना में टोकन कन्फर्म हो जाने के बाद भी एक और मैसेज आवेदक के दिए नंबर पर आएगा।
  • अब आपकी उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना टोकन प्राप्त हो जाएगा।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का उद्देश्य

यूपी कृषि योजना से उन सभी किसानों को लाभ होगा जिनके पास अपने खेती से जुड़े उपकरण नहीं हैं,व जिससे वह दूसरों पर आश्रित न हो और खेती में कोई भी नुकसान न हो, इससे समय की बचत होगी व साथ ही कृषि में आधुनिकता का विकास भी होगा, इस योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि से संबंधित उपकरण सब्सिडी के माध्यम से उपलब्ध करवाना है। कृषि क्षेत्र में विकास हेतु तथा किसानों को अपनी आर्थिक स्थिति में बदलाव के अवसर प्राप्त हो पाए।

कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए बहुत सी योजनाएँ आयोजित की जाती हैं, इसमें यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना भी एक योजना है। कृषियंत्रों तथा कस्टम हायरिंग सेण्टर की प्री बुकिंग के लिए टोकन आप सभी किसान मित्रों की आसानी के लिए ऑनलाइन कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर यह जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण अनुदान राशि (सब्सिडी)

क्रम संख्या कृषि उपकरण सब्सिडी (अनुदान राशि )
1 विनोइंग फैन, चेप कटरतय राशि का 25% तथा अधिक मूल्य 25000 या जो भी कम हो।
2 पावर थ्रेशरतय मूल्य राशि का 25 प्रतिशत या मैक्सिमम 12000रूपये या फिर जितना कम हो।
3 7.5 hp का पम्पसेटतय मूल्य का 50% या फिर ज्यादा से ज्यादा 10000रू. जो भी कम हो।
4 लेजर लैण्ड लेवलरतय मूल्य का 50% या फिर अधिकतम राशि 50000 रूपये।
5 स्प्रिंकलर सेटनिर्धारित मूल्य राशि का 50 प्रतिशत व अधिकतम राशि 75000 रूपये जितना कम हो। 90% की सब्सिडी बुन्देलखण्ड क्षेत्र में।
6 रोटावेटरतय मूल्य का 50% या ज्यादा से ज्यादा 30000 या जितना कम हो।
7 फुटस्प्रेयर,नैपसैकस्प्रेयर, पावर स्प्रेयर तय मूल्य का 50 प्रतिशत व अधिकतम मूल्य का रूपये 3000 जितना कम हो।
8 ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयरनिर्धारित मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम मूल्य का 4000 जितना कम हो।
9 8 HP या इससे अधिक का पावर टिलरतय मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम राशि से 45000 जितने भी कम हो।
10 40 HP का ट्रैक्टरतय मूल्य के 25 प्रतिशत व अधिकतम मूल्य के 45000 जितना कम हो।

उत्तर प्रदेश कृषि सब्सिडी टोकन कैसे जनरेट करें ?

आप इसे कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं, तथा इस लेख को पढ़ कर आप आसानी से अपना यह काम कर सकते हैं।

कृषि सब्सिडी योजना से क्या लाभ होगा?

कृषि सब्सिडी केवल किसानों का प्रोत्साहन बढ़ाने के में ही नहीं, बल्कि खेती में परिवर्तन लाने का भी एक अच्छा माध्यम हैं।

किन किसानों को कृषि उपकरण सब्सिडी प्राप्त होगी ?

यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का लाभ उन सभी किसानों को होगा जो सीमान्त-पिछड़े क्षेत्रों से हो व अनुसूचित जाति, व महिला किसानों को।

Leave a Comment