नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2024 | Nrega Job Card List Kaise Dekhe Online

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट :- “महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम” (MGNREGA) जो की केंद्र सरकार की एक योजना है, इस योजना (THE MAHATMA GANDHI NATIONAL
RURAL EMPLOYMENT GUARANTEE ACT 2005 Ministry of Rural Development, Government of India)
के तहत सरकार द्वारा गारंटी रोजगार उपलब्ध कराया जाता है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लाभ या आजीविका का साधन मुहैया हो सके। यह कार्ड केवल उन लोगो को ही मिलता है जो की सरकार की निर्धारित पात्रता को पूर्ण करता हो।

इसमें ग्रामीण व शहर दोनों ही के लोगो को लाभ मिलता है NREGA Job Card List में हर साल नए लाभार्थी जोड़े जाते हैं, इस लेख में आगे आपको विस्तार से बतायेगे की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में कैसे अपने कार्य के बारे में आप किस प्रकार जान सकते हैं। नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट से आप सरकार द्वारा मनरेगा के अंतर्गत करवाये जाने वाले कार्यों की लिस्ट चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट – NREGA JOB CARD LIST

NREGA यानि की “महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम” (MGNREGA) नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट NREGA की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देखा जा सकता है, nrega जो की केंद्र सरकार की एक योजना है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब या पिछड़े परिवारों को रोजगार दिया जाता है। नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में परिवार के उन सदस्यों के द्वारा किये गए कार्य की सारी जानकारी या काम की लिस्ट होती है.

यदि आप बीते 10 सालों की की नरेगा जॉब कार्ड सूची देखना या जांचना चाहते तो यहां बताये गए तरीके से चेक कर सकते हैं। इस लिस्ट में प्रति वर्ष कुछ नाम हटाए व कुछ नए नाम जोड़े जाते हैं इस लिस्ट में केवल नरेगा कार्डधारकों की जानकारी देखी जा सकती है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

योजना का नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
शुरुआत किसने कीकेंद्र सरकार ने
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय
लाभार्थीभारत के प्रत्येक राज्य के जॉब कार्ड धारक
लिस्ट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
सरकारी वेबसाइट नरेगा की वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

मनरेगा जॉब का ऐलान

कोरोना काल में जिस प्रकार धीरे धीरे सभी प्रकार के आय के स्रोत बंद पड़ने लगे थे, व लॉक डाउन के समय हज़ारो श्रमिक, फैक्ट्री में काम करने वाले लोग व जो लोग अपने छोटे छोटे व्यवसाय व सभी प्रकार के कार्यो के बिना जीवन निर्भर के लिए कोई साधन न होने पर जो भी व्यक्ति दूसरे राज्यों व शहरों में थे उन लोगों को भी आय का साधन प्राप्त करवाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण जी ने 20 लाख करोड़ की क़िस्त की घोषणा की थी।

इससे जो भी व्यक्ति अपने गांव घऱों में लॉक डाउन के समय बिना किसी आजीविका के होंगे उनको मनरेगा के माध्यम से रोज़गार मिल सके, इसमें मिलने वाले श्रम की रकम भी बढ़ा दी गई थी इसे 186 रूपये से 202 रूपये कर दिया गया, सरकारी आंकड़ों के अनुसार 13 मई तक नरेगा के अंतर्गत 14.6 करोड़ मानव दिवस काम किया गया है,

  • मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में आवेदन के लिए आप अपने ग्राम प्रधान के माध्यम से अपना नाम जब कार्ड लिस्ट में जुड़वाये
  • यदि आप जॉब कार्ड लिस्ट में अपने कार्य व सरकार द्वारा आपके बैंक अकाउंट में भेजी गई धन राशि के बारे में जानकारी प्राप्त करना कहते हैं तो आप इस सूची के माध्यम से अपना समय एवं पैसों की बचत कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को साल के 100 दिन का रोज़गार सरकार की और से प्राप्त होता हैं।
  • सभी लाभार्थी जो देश के अलग अलग राज्यों में रहते हैं व नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर रखें हैं वह सभी व्यक्ति इस प्रक्रिया की सहायता से जानकारी ले सकते हैं।

मनरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 | Nrega Job Card List Kaise Dekhe Online
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट | Nrega Job Card List Kaise Dekhe Online

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट के फायदें

इस लिस्ट के कुछ फायदें इस तरह से हैं।

  1. नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में जो भी व्यक्ति/ लाभार्थी होते हैं, उनको प्राप्त रोज़गार एवं सरकार द्वारा उनको प्राप्त मज़दूरी आदि का वर्णन होता हैं।
  2. जॉब कार्ड सूची से सरलता से अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  3. नरेगा के माध्यम से करवाए जाने वाले अनेक कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  4. इस वेबसाइट के जरिये इससे संबंधित कोई भी शिकायत ऑनलाइन दर्ज़ कर सकते हैं।
  5. इस वेबसाइट के जरिये श्रम भुगतान की स्थिति को भी जांचा जा सकता हैं।
  6. जॉब कार्ड लिस्ट में हर लाभार्थी को मज़दूरी की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड के लिए योग्यता

इस स्कीम का लाभ उठाने हेतु आपको निम्न योग्यता को पूर्ण करना आवश्यक हैं।

  • इसके लिए केवल वही व्यक्ति अप्लाई कर सकते हैं, जो भारतीय हों।
  • इस योजना के लिए उम्र सीमा भी हैं, इसमें केवल 18 साल या उससे अधिक वाले आवेदक होते हैं, वे ही योग्य माने जाएंगे।
  • इसमें अकुशल श्रमिक स्वेछा से कार्य हेतु आवेदन कर सकते हैं।
  • केंद्र सरकार द्वारा यह योजना राष्ट्र के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रयुक्त की जाती हैं।
  • इस प्रक्रिया में नामांकन के लिए आवेदन करने के लिए व्यक्ति, लोकल परिवार का होना चाहिए।

नरेगा जॉब कार्ड के लिए जरुरी कागज़

  1. आयु प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. फ़ोन नंबर
  4. पासपोर्ट साइज की फोटो
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. BPL राशन कार्ड

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें – Nrega Job Card List

यदि आप अपना नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में देखना या डाउनलोड करना चाहतें हैं, तो इस प्रक्रिया को अपनाएं।

  • रेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सर्वप्रथम मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाएँ या नरेगा की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद अगला पेज खुलेगा जिसमे सभी राज्यों की सूची/नाम होगें अब आप अपने राज्य पर क्लिक करें।नरेगा-जॉब-कार्ड-लिस्ट
  • अपने राज्य के नाम पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको आवश्यक जानकारी भरनी होगी जैसे Financial Year [वित्तीय वर्ष], जिला, ब्लॉक, पंचायत को भरने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें। nrega-job-card-list-online
  • इसके बाद अगले पेज पर जॉब कार्ड लिस्ट आ जायेगी, इसमें से अपने नाम के आगे वाले जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करें। online-job-card-list
  • जॉब कार्ड नंबर पे क्लिक करके आपकी लिस्ट का विवरण आपको मिल जाएगा यहाँ आप आपके द्वारा किये गए कार्य आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। nrega-job-card-online-kaise-dekhe
  • इस तरह से आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देख सकते हैं, जिस तरह यहाँ ऊपर बताया गया है।

मनरेगा योजना के तहत कौन से लोग विशेष श्रेणी में आते हैं?

Mahatma Gandhi Rural Employment Guarantee Act 2005 के तहत यह लोग विशेष श्रेणी में आते हैं।

  • सीनियर सिटीजन – जिनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक हो
  • स्त्रियां कुछ खास शर्तों पर
  • HIV Positive व्यक्ति
  • विकलांग व्यक्ति
  • घुमन्तू जनजाति के लोग
  • अधिसूचित जाति
  • आंतरिक रूप से विस्थापित लोग
  • आदिम जनजाति के लोग

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट का फायदा किस प्रकार होता है ?

अगर किसी कारण वश सरकार आवेदन के 15 दिन के अंतराल में काम नहीं दे पाती है, तो सरकार उन आवेदकों को जिन्होंने मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है, उनको सरकारी नियम के अनुसार बेरोज़गारी भत्ता प्राप्त होता है। इसे नरेगा द्वारा प्रदत्त एक क़ानूनी अधिकार भी कहा जा सकता है। आमतौर पर मनरेगा ग्राम पंचायत [GP] द्वारा प्रयुक्त/लागू किया जाता है आर्थिक तौर पर मनरेगा सहायता, ग्रामीण सम्पति, मार्ग निर्माण, सिंचाई, जल संचयन, सूखा राहत, व सड़कों, नहरों, तालाब, आदि कार्य व महिला सशक्तिकरण को अधिक महत्व दिया जाता है।

मनरेगा अधिनियम 2005

मनरेगा रोज़गार अधिनियम एक भारतीय श्रम कानून एवं सामाजिक सुरक्षा है, जिसका उद्देश्य काम करने के अधिकार की गारंटी है, इसको २००५ में पारित किया गया था। इसका प्रथम उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गारो को बढ़ावा देने के लिए मनरेगा द्वारा एक वित्तीय वर्ष में प्रत्येक जॉब कार्ड धारक को कम से कम 100 दिन का रोज़गार देना है। जॉब कार्ड धारक परिवारों के वयस्क[65वर्ष से अधिक] व्यक्तियों को स्वयंसेवक होना आवश्यक है।

यह अधिनियम 1991में पहली बार पी. वी. नरसिम्हा राव जी द्वारा प्रस्तावित किया गया था। 2006 में इसे संसद में स्वीकार किया गया था। इसके बाद यह 625 भारतीय जिलों में इसकी शुरुआत की गई। विश्व बैंक ने इसे 2014 विकास रिपोर्ट के अनुसार “ग्रामीण विकास का अच्छा उदाहरण” भी कहा था।

उत्तराखंड के जॉब कार्ड धारको के लिए महत्वपूर्ण सूचना

हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री T.S. RAWAT जी ने एक घोषणा की जिसमे उन्होंने कहा की प्रदेश में अब मनरेगा कार्य दिवस अब 100 दिन से बढ़ा कर 150 की जायेगी। uttaruttarakhand-job-card-listakhand-job-card-list

नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

यदि आपको अपना मनरेगा जॉब कार्ड बनाना है तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया अपना सकते हैं।

  1. सर्वप्रथम नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  2. वेबसाइट के मुख्य पेज पर आपको बायीं और panchayts के ऑप्शन पर जाना है। job-card-ke-liye-kaise-online-aavedan-kare
  3. इसमें आपको दिए गए ऑप्शन्स में ग्राम पंचायत पर क्लिक करना है।
  4. इसमें जाने के बाद डाटा एंट्री के विकल्प पर जाये।online-job-card-ke-liye-aavedan
  5. डाटा एंट्री के ऑप्शन पर क्लिक करने बाद आप को अगले पृष्ठ में अपने राज्य का पर जाना है।
  6. अपने राज्य पर क्लिक करने पर आप अगले पेज ग्राम पंचायत डाटा एंट्री लॉगइन फॉर्म में सभी डिटेल्स भरनी है। mnrega-job-card-list
  7. ये सारी जानकारी भरने के बाद आप इसे Login कर दें। इसके बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  8. इस पेज पे आपको रजिस्ट्रेशन एंड जॉब कार्ड [Registration & Job Card] के विकल्प पर जाने के बाद अब एक फॉर्म खुलेगा।
  9. इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे आवेदक का नाम, आयु, गाँव, मुखिया का नाम, घर का नंबर, रजिस्ट्रेशन की तारीख, लिंग, आदि विवरण भर के इसे सेव [Save] कर दें।
  10. यह सेव करने के बाद आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, व फिर अपना फोटो भी जोड़ें।
  11. अब आप अपने फोटो को सेव कर लें, अब आप मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड पे क्लिक करके इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं।

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में भुगतान प्रक्रिया की जाँच

मनरेगा के अंतर्गत किये जाने वाले कार्य की जानकारी एवं आपके परिवार के कितने सदस्यों ने इसमें जितना काम किया है, या उस कार्य का भुगतान व अपनी हाज़िरी आदि आप अपने फ़ोन पर भी चेक कर सकते हैं, दी गई प्रक्रिया से आप अपने कार्य व भुगतान से जुडी जानकारी देख सकते हैं।

  • इसके लिए आपको मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको जॉब कार्डस के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना है।
  • जॉब कार्ड्स पे क्लिक करके अगले पेज पर आपको राज्यों के क्रमवार नाम मिलेंगे इसमें से अपने राज्य पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अगले पृष्ठ पर अपना वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत का नाम भरना है, व फिर प्रोसीड [proceed] बटन पर क्लिक कर दें। nrega-job-card-list-check
  • प्रोसीड पर क्लिक करने पर अगले पेज में उन सभी लोगो का नाम एवं जॉब कार्ड नंबर आ जाएगा जो मनरेगा के लाभार्थी हैं । online-job-card-list-nrega
  • अब आप अपने नाम के साथ दिए गए जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद वह सारी कार्य लिस्ट/विवरण आपको मिल जाएगी जितना भी कार्य आपने मनरेगा के अंतर्गत किया है। आपको जिस भी कार्य की जानकारी देखनी है, उस पर क्लिक करें।
  • किसी भी कार्य पर क्लिक करने के बाद आप अगले पृष्ठ में पहुँचेगे, इसमें Muster Rolls used के आगे जो संख्या दी गई हो उस संख्या पर आपको क्लिक करना है। mnrega-job-online-payment
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज में आपको अपने कार्य में उपस्थिति, प्रतिदिन का भुगतान व कुल भुगतान का विवरण प्राप्त होगा। mnrega-job-online-bhugtan-kaise-dekhe
  • इस तरह आप मनरेगा के अंतर्गत किये गए कार्य के भुगतान की जानकरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, जिस प्रकार से ऊपर बताया गया है।

नरेगा ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?

मनरेगा योजना से जुडी यदि आपको कोई भी समस्या हो, तो आप ऑनलाइन इसकी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। इससे संबंधित शिकायत दर्ज करने पर आपकी समस्या का समाधान मनरेगा द्वारा किया जा सकता है।

  • सर्वप्रथम मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाने पर होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको शिकायत के विकल्प पर जाना है, यहाँ आपको लॉज ग्रीवेंस के पर क्लिक करना है।
  • लॉज ग्रीवेंस पर क्लिक करने के बाद जो दूसरा पेज ओपन होगा उसमें राज्यों के नाम में से अपने राज्य पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नए पेज पर आपको मांगी गई जानकारियाँ देनी/भरनी है। (जिले का नाम, ब्लॉक, व गाँव का नाम एवं शिकायत की जानकारी।
  • अब आपको ये सभी जानकारियाँ भरने के बाद आपको यह जानकारी सेव कर देनी है।

शिकायत का स्टेटस कैसे चेक करें

आपके द्वारा मनरेगा की वेबसाइट पर अगर शिकायत दर्ज की गई है, तो आप इसकी स्थिति/स्टेटस चेक कर सकते हैं।

  • शिकायत की स्थिति जानने के लिए आपको सबसे पहले मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा,यहाँ होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको public Grievances में लॉज ग्रीवेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना है job-card-lodge-grievances
  • इसके बाद अगले पेज पर आपको सभी राज्यों के क्रमवार नाम होंगे इसमें से अपने राज्य का चयन करें।nrega-job-card-sikayt-sthiti
  • अगले पेज पर आपको माँगी गई सभी जानकारी भरनी है। mnrega-online-job-card
  • अब यह सभी जानकारी भरने के पश्चात इसे सेव कर दें।
  • अब आपको एक Reference number प्राप्त होगा जिससे आप अपनी शिकायत की स्थिति जाँच सकते हैं।
  • इस प्रक्रिया के जरिये आप अपनी शिकायत का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

मनरेगा किस विभाग द्वारा संचालित किया जाता है, व इसकी शुरुआत किसके द्वारा की गई थी ?

ग्रामीण विकास मंत्रालय इसे संचालित करता है, व केंद्र सरकार ने इसकी शुरुआत की।

नरेगा जॉब कार्ड का लाभ किसे एवं कैसे मिलेगा ?

देश के आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगो को इसका लाभ होगा, तथा इसमें 100 दिन का गारंटी रोज़गार मिलता है।

मनरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट में ऑफलाइन अपना नाम कैसे देखे ?

मनरेगा लिस्ट में ऑफलाइन अपना नाम आप स्वयं नहीं देख सकते हैं,बल्कि इसके लिए आपको ग्राम प्रधान के पास आवेदन करना होगा।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कब जारी होती है ?

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हर साल जारी होती है।

क्या नरेगा जॉब कार्ड से जुड़ा कोई हेल्पलाइन नंबर है ?

जी यदि आपको नरेगा से जुडी कोई भी परेशानी हो तो आप दिए गए नरेगा हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है।
नरेगा हेल्पलाइन नंबर -1800111555/ 1800110707

नरेगा के अंतर्गत क्या क्या काम करवाया जाता है ?

नरेगा के अंतर्गत मार्ग निर्माण, चेक डैम, गोशाला निर्माण, बकरीवाड़ा निर्माण, सिंचाई, वृक्षारोपण, आदि काम किया जाता है।

मनरेगा एवं नरेगा में क्या अंतर है?

2009 में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम संशोधन ने नरेगा से इसका नाम बदल कर मनरेगा कर दिया इस प्रकार यह दोनों एक ही है।

नरेगा योजना सर्वप्रथम कब और किसके द्वारा प्रस्तावित की गई थी?

यह योजना 1991 में भूतपूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव जी द्वारा पहली बार प्रस्तावित की गई थी।

इस योजना को संसद की स्वीकृती कब मिली?

वर्ष 2006 में यह योजना संसद द्वारा स्वीकार की गई, तथा इसके बाद यह 625 जिलों में शुरू हुई।

क्या मनरेगा में बेरोजगारी भत्ता सभी को मिलता है?

मनरेगा में बेरोज़गारी भत्ता केवल तब मिलता है, जब सरकार इस योजना में आवेदन के 15 दिनों के भीतर काम नहीं दे पाती है।

क्या हम ऑनलाइन नरेगा में किये गए काम की जानकारी प्राप्त कर सकते है ?

जी हाँ आप आपको मिले कार्य की जानकारी देख सकते है, इस लेख को पूरा पढ़ कर आप आसानी से ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड बनाने के क्या करें ?

नरेगा जॉब कार्ड से जुडी यह सभी जानकारी यहाँ इस लेख के माध्यम से दी गई है।

Leave a Comment