खान सर पटना जीवन परिचय | Khan Sir Patna Biography | क्या है खान सर का पूरा नाम

आज हम अपने इस आर्टिकल में खान सर के विषय में बताएंगे। आज के इस दौर में प्रत्येक व्यक्ति को सोशल मीडिया से बहुत ही लगाव है। यहाँ तक की लोग आज के समय में अपना मनोरंजन या शिक्षा के क्षेत्र में भी सोशल मीडिया से बहुत कुछ सीख रहे है अगर आप लोग सोशल मीडिया से जुड़े है तो आप खान सर के बारे में जरूर सुना ही होगा। आपको बता दे कि खान सर सोशल मीडिया पर अपनी ऑनलाइन क्लास के लिए प्रसिद्ध है। आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से खान सर के बारे में बताने जा रहे है। खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिले में हुआ था।

खान सर अपनी ऑनलाइन कोचिंग और प्रभावशाली अध्यापन कार्य से प्रसिद्ध है खान सर का अपना कोचिंग सेंटर भी है जिसमें हजारों की संख्या में छात्र -छात्रा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पा रहे हैं। खान सर का पढ़ाने का अंदाज कुछ अलग ही है। खान सर अपने अध्यापन कार्य के लिए अपने राज्य अपितु पुरे देश भर में प्रसिद्ध हैं। खान सर बिहार राज्य की राजधानी पटना में एक कोचिंग सेंटर के संस्थापक हैं।

Khan Sir Patna Biography

खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर राज्य में दिसंबर वर्ष 1993 को हुआ था। खान सर वर्तमान समय में पटना में रह रहे है। खान सर के जन्म के समय उनके पिता सेना में अधिकारी थे जो की अब सेवा निवृत्त हो चुके हैं और इनकी माताजी एक गृहणी है। खान सर के अपने एक बड़े भाई भी है उनके बड़े भाई देश की रक्षा के लिए कमांडो के पद पर कार्यरत है।

खान सर पढ़ाई के क्षेत्र में शुरू से ही मेहनती और मन लगाकर पढ़ने वाले छात्र थे। वे अपनी कक्षा में हमेशा ध्यानपूर्वक अध्ययन किया करते थे। खान सर ने कुछ समय पहले NDA का पेपर भी दिया था जिसमें कि वो पास हो गए थे लेकिन NDA में उस समय उनका सलेक्शन नहीं हो पाया था।

खान सर का पूरा नाम फैज़ल खान है खान सर एक अध्यापक है पुरे बिहार में छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने पर अब वो देश भर में खान सर के नाम से प्रसिद्ध होते जा रहे हैं। उनका जो छात्रों को पढ़ाने का यह मनोरंजन वाला अंदाज है उससे छात्र उनको समझ पा रहे है और इस प्रकार से वो बिहार में ही नहीं अपितु पुरे भारत देश में प्रसिद्ध हो रहे हैं। खान सर ऑनलाइन भी कोचिंग की क्लॉसेज देते है और ऑफलाइन भी पढ़ाते हैं इसके साथ-साथ खान सर ने कई भाषाओं में पुस्तकें भी लिखी है जैसे-जनरल नॉलेज, साइंस तथा मैप और भारतीय राज व्यवस्था में भी इन्होंने पुस्तक लिखी है।

खान सर कौन हैं ?

यदि आप को खान सर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करनी हो तो आप हमारे द्वारा दी गई कुछ मुख्य बातें इस प्रकार से हैं जो की निम्नलिखित हैं-

खान सर का पूरा नामफैज़ल खान
उपनामखान सर
व्यवसायटीचर
निवास स्थानबिहार, पटना
किस लिए प्रसिद्ध हैपढ़ाने का तरीका

Khan Sir Status के बारे में हम आपको कुछ जानकारी दे रहे है जो कि नीचे दी गई तालिका से आप प्राप्त कर सकते हो। जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे द्वारा दी गई सारणी को अवश्य देखें _

उम्र28 साल
हाइट5 फीट 5 इंच
वजन62 किलोग्राम
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला

खान सर पटना पर्सनल इनफार्मेशन

अब हम आपको खान सर के बारे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है जिसमें कि खान सर के जन्म कब, कहाँ पढ़ाई के विषय में हम आपको आवश्यक सूचनाएं देने जा रहे हैं जिसे आप हमारे द्वारा दी गई सारणी से प्राप्त कर सकते हैं कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं निम्नलिखित है _

जन्म तिथिदिसंबर 1993
जन्म स्थानउत्तर प्रदेश
धर्ममुस्लिम
राष्ट्रीयताभारतीय
निवास स्थानपटना,बिहार
कॉलेजइलाहबाद यूनवर्सिटी
उच्च शिक्षाB.sc, M.sc

खान सर का परिवार

पिता सेवानिवृत नौसेना अधिकारी
मातागृहणी
भाईआर्मी ऑफिसर

खान सर का व्यवसाय और आय

Khan Sir Patana खान सर पेशे से एक अध्यापक है खान सर के आय के अलग-अलग साधन है। खान सर की मासिक आय के साधनों को आप निम्नलिखित सारणी से प्राप्त कर सकते है _

आय का साधनऑफलाइन कोचिंग, मोबाइल एप्प और यूट्यूब
प्रसिद्धियूट्यूब (YouTube)
मासिक आयलगभग 1-6 लाख रूपये
नेट वर्थ (Net Worth)लगभग 2 करोड़ रूपये

खान सर के सोशल मिडिया एकाउंट्स के एड्रेस/लिंक

अब हम आपको बता दे कि खान सर के सोशल एप्प अकाउंट से जुड़ी सूचनाओं के विषय में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है। खान सर के यूट्यूब चैनल का क्या नाम है क्या आप जानते हैं ? खान सर का यूट्यूब (YouTube)चैनल का नाम Khan GS Research Centre के नाम से है। खान सर अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से ही एक अच्छे शिक्षक के रूप में आज पुरे भारत देश में प्रसिद्ध हुए हैं।

आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी दे दे कि खान सर के यूट्यब चैनल पर 20.8 मिलियन सब्सक्राइबर है। खान सर की इंस्ट्राग्राम आईडी Khansirpatna के नाम से है और इंस्ट्राग्राम पर 126 followers भी है। हम अपने आर्टिकल के द्वारा आपको खान सर की फेसबुक, इंस्ट्राग्राम,यूट्यब, और मोबाइल एप्प का लिंक नीचे हमारे द्वारा दी गई सारणी से प्राप्त कर सकते है जो कि निम्नलिखित है _

फेसबुकलिंक
इंस्टाग्रामलिंक
यूट्यूबलिंक
खान सर एजुकेशन मोबाइल एप्पलिंक

खान सर एजुकेशन मोबाइल एप्प

अगर आप Khan Sir Education Mobile App के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दे कि गूगल प्ले स्टोर पर ये एजुकेशन एप्प को आप प्राप्त कर सकते है अपने फोन में प्ले स्टोर से आप डाउनलोड कर सकते हैं और खान सर के इस एप्प से सभी छात्र लाभ उठा सकते है।

Khan Sir Patna Biography से सम्बंधित प्रश्न उत्तर(FAQ’S)

खान सर का पूरा नाम क्या है ?

खान सर का पूरा नाम फैजल खान है।

Khan Sir का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

खान सर का जन्म दिसम्बर सन 1993 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था।

खान सर कौन है ?

खान सर बिहार के रहने वाले एक अध्यापक है जो अपने पढ़ाने के मनोरंजन वाले स्टाइल के कारण पुरे देश भर प्रसिद्ध हो रहे हैं।

खान सर के बड़े भाई क्या करते हैं ?

खान सर के बड़े भाई एक आर्मी ऑफिसर है।

खान सर के यूट्यूब चैनल का क्या नाम है ?

खान सर के यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research centre है।

खान सर किस लिए प्रसिद्ध है ?

खान सर का जो पढ़ाने का तरीका है वो उसी के लिए प्रसिद्ध हैं।

Leave a Comment