यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण: UP Gehu Kharid Registration

यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना की सहायता से अब सभी किसान अपनी फसल के गेहूं आसानी से ऑनलाइन किसी सरकारी संस्था या राज्य सरकार को बेच पायेंगे। इस योजना का संचालन उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस पोर्टल का नाम  खाद्य एवं रसद विभाग ई-उपार्जन पोर्टल व ई-क्रय प्रणाली रखा गया है। सभी किसान जो अपनी गेहूं की फसल को सरकारी संस्थाओं में बेचना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पडेगा। उसके बाद ही सभी किसान भाई अपनी फसल को सरकार द्वारा तय मूल्य पर बेच सकते हैं।

यहाँ आप अपने गेहूं को 2125 प्रति कुंतल के हिसाब से बेच पायेंगे। सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है। की सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूं बेचने हेतु आपको पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक होगा। आप अपना पंजीकरण ऑनलाइन अपने फ़ोन से या फिर अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र से भी करवा सकते हैं। सरकार की इस योजना से उत्तर प्रदेश के किसानों को अधिक आय प्राप्त होगी। किसानों को अपनी फसलें कम दामों में नहीं बेचनी पड़ेगी। सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना की सहायता से किसानों के नुकसान में कमी भी होगी।

यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान योजना का उद्देश्य

यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण योजना का सीधा उद्देश्य है की इस योजना से उन सभी किसानों को लाभ मिले जो अपनी फसलों को कम दामों पर बेच देते हैं। इससे किसानों की आय भी कम होती है, तथा नुकसान के कारण कई किसान आत्महत्या कर लेते हैं। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है। इस योजना के अंतर्गत सभी किसानों को राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस योजना के द्वारा अभी किसान पोर्टल के माध्यम से ही अपनी फसलें समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं। व पोर्टल पर फसलें बेचने के 72 घंटे में ही फसलों के दाम/मूल्य आपके बैंक खाते में आ जायेंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण

यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन योजना के अंतर्गत यूपी सरकार द्वारा किसानों से गेहूं की खरीद न्यूनतम मूल्यों पर की जाएगी। गेहूं खरीद प्रक्रिया 16 जून तक चलेगी। इसके लिए आप ऑनलाइन खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट ई-क्रय प्रणाली से अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा लें। इससे आप अपनी रबी की फसलें ऑनलाइन बेच सकेंगे। यहाँ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू किये जा चुके हैं। ऑनलाइन बिक्री के लिए किसान का अपना बैंक में खाता होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक हुआ हो। राज्य सरकार द्वारा हर जिले में 6000 क्रय केंद्र खोले जायेंगे। इसमें किसान एक बार टोकन लेने के पश्चात 100 किलो (1 कुन्तल गेहूं) बेच सकते हैं। तथा अगला टोकन एक हफ्ते के बाद ही आप प्राप्त कर सकते हैं।

UP Gehu Kharid Registration

यूपी गेंहू खरीद के लिए यूपी के CM योगी आदित्यनाथ जी द्वारा निर्देश दिए जा चुके हैं। यह प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू की जा चुकी है। यूपी गेहूं खरीद योजना के अंतर्गत किसानों को किसी भी क्रय केंद्र में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी व। अनाज भंडारण में गेहूं की पूर्ण रूप से सुरक्षित होंगे। इस वर्ष गेहूं के समर्थन मूल्य में 50 रुपये बढ़ाये गए हैं।

योजनायूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण
राज्यउत्तर प्रदेश
विभागखाद्य एवं रसद विभाग
लाभार्थीराज्य के किसान
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटई-क्रय प्रणाली (up.gov.in)

यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन आवेदन हेतु पात्रता

  • यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन आवेदन के लिए केवल यूपी के मूल निवासी किसान ही कर सकते हैं।
  • इस योजना के लिए आवेदन हेतु आवेदक को अपना CBS खाता खुलवाना अनिवार्य है।
  • यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन योजना में केवल किसान आवेदक का ही पंजीकरण होगा।
  • यहाँ उन सभी किसानों का पंजीकरण होगा जो की अपनी फसलें बाज़ार मूल्य पर बेचना चाहतें हैं।
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज़
  1. वोटर कार्ड।
  2. राशन कार्ड।
  3. आधार कार्ड।
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र।
  5. बैंक खाता नंबर व IFSC कोड।
  6. मोबाइल नंबर।
  7. बैंक पास बुक।
  8. फसल/जमीन का रकबा। (एकड़ के हिसाब से नाप)
  9. पासपोर्ट साइज फोटो।
  10. जोत बही/खाता नंबर अंकित कंप्यूटराइज्ड खतौनी।

यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण

अगर आप भी अपनी गेहूं की फसल को सरकार द्वारा जारी की गई इस पोर्टल के माध्यम से अच्छे दामों में बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

  • आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश की `खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • यहाँ दिए गए निर्देशों के अनुसार आपको अपना पंजीकरण करना है।
  • यहाँ दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
  • यहाँ सबसे पहले आप स्टेप 1 पंजीकरण प्रारूप को डाउनलोड कर प्रिंट किये प्रारूप में सभी जरुरी सूचना भर लें। kisan-pnjikarn-online
  • ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार आप वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर सभी निर्देश पढ़ कर सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
  • अब आप यह प्रारूप पत्र डाउनलोड करने के बाद स्टेप 2 पंजीकरण ड्राफ्ट पर क्लिक करें।
  • यहाँ आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लें। व साथ ही दिया हुआ कोड भी भर लें तथा आगे बढ़े के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद अब आपके सामने पंजीकरण प्रपत्र खुल जायेगा
  • इस आवेदन पत्र को सावधानी पूर्वक पढ़कर भर लें।
  • अब ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने के बाद पंजीकरण संख्या आप अपने पास दर्ज/नोट कर रख लें।
  • व आप स्टेप 3 पंजीकरण ड्राफ्ट से ड्राफ्ट आवेदन पत्र प्रिंट कर लें।
  • यहाँ सभी जानकारी को एक बार फिर से जाँच लें।
  • यदि जानकारी में कोई सुधर करना हो तो आप स्टेप 4 पंजीकरण संशोधन में जाकर मोबाइल नंबर दर्ज करके आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।
  • स्टेप नंबर 5 पंजीकरण लॉक में यदि आपके आवेदन में कोई त्रुटि न हो तो आवेदन को पंजीकरण लॉक के ऑप्शन से लॉक कर दें। पंजीकरण लॉक होने के बाद उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जायेगा।
  • आवेदन लॉक होने के बाद स्टेप 6 पंजीकरण फाइनल प्रिंट के ऑप्शन से पंजीकरण का प्रिंट ले लें।
  • पंजीकरण लॉक किये बिना किसान आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  • यदि आपको खरीद हेतु किसी दूसे व्यक्ति का नाम भरना है। तो आपको स्टेप 7 खरीद हेतु नामित सदस्य बदलें के विकल्प पर जाकर नाम व जानकारी भरनी होगी।
  • अब साडी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद स्टेप 8 लॉक के उपरान्त टोकन बनाये पर जाएँ।
  • अब यहाँ किसान पंजीयन आईडी य अपना पंजीकरण में पहले से रजिस्टर मोबाइल नंबर भर लें। व कैप्च्या कोड भर लें, तथा आगे बढ़ें के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • अब गेहूं ऑनलाइन खरीद हेतु टोकन फॉर्म खुल जायेगा।

यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण से जुड़ी जरूरी जानकारी

  1. दिए गए निर्देशानुसार ऑनलाइन पंजीकरण हेतु आपको स्टेप 1 से स्टेप 6 तक सभी स्टेप्स का पालन करना है।
  2. स्टेप 1 में आपको प्रारूप पत्र डाउनलोड व प्रिंट करना है। इस प्रारूप पत्र में दिए गए सभी निर्देश सही से पढ़नें पर सभी जानकारी भर लें।
  3. गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण के लिए आपको अपनी उस भूमि का सारा विवरण/जानकारी देना होगा, जिसका उपयोग आप गेहूं बोने हेतु कर रहे हैं।
  4. आपको उपयोग की जा रही जमीन के साथ ही अपनी खतौनी या खाता संख्या, प्लाट/खसरा नंबर जमीन का रकबा (हेक्टेयर में) व फसल (गेहूं) का रकबा भरना भी जरुरी होगा।
  5. आपको यहाँ अपने आधार कार्ड, बैंक पास बुक तथा राजस्व अभिलेखों (रिकॉर्डों) की सभी सही जानकारी भरनी है।
  6. अपना प्रारूप भरने के बाद स्टेप 2 पंजीकरण प्रपत्र के विकल्प से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  7. रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन के बाद आप पंजीकरण संख्या नोट कर/लिख लें। यहाँ आप अपने किसी संबंधी की जानकारी भर सकते हैं। जो की आपकी अनुपस्थिति के समय आधार पुष्टिकरण कर गेहूं की बिक्री कर सके। पंजीकरण संख्या नोट करने के बाद स्टेप 3 के विकल्प पंजीकरण ड्राफ्ट से ड्राफ्ट आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें।
  8. पंजीकरण आवेदन में हुई त्रुटि आप स्टेप 4 में कर सकते हैं। यहाँ आप सारी भरी गई जानकारी की जाँच कर लें। यदि कोई त्रुटि हो तो यहाँ आप मोबाइल नंबर भर के यहाँ सही कर सकते हैं।
  9. सभी जाँच करने के बाद स्टेप 5 पंजीकरण लॉक से आपका पंजीकरण किया जाएगा यहाँ लॉक होने के बाद आप अपने आवेदन में किसी भी प्रकार से संसोशन नहीं कर सकते हैं।
  10. आवेदन लॉक होने के बाद इसका फाइनल प्रिंट निकल ले।
  11. आप जब तक अपना आवेदन लॉक नहीं करते हैं। आपका पंजीकरण नहीं किया जायेगा।
  12. आवेदक किसान अपना वर्तमान समय में उपयोग में लाये जाने वाले मोबाइल नंबर को ही आवेदन हेतु दर्ज करें। क्योकिं पंजीकरण हेतु आपके मोबाइल नंबर पर ओ.टी.पी. भेजा जाएगा। जो की आपको आवेदन में भरना होगा।
  13. यदि आपके पास 100 कुन्तल से अधिक गेहूं होगा। बेचने को तो इसका सत्यापन ऑनलाइन उप जिलाधिकारी द्वारा करवाया जायेगा।
  14. पंजीकरण हेतु आवेदक किसान को अपना CBS बैंक खाता खुलवाना जरूरी है। व अपना IFSC कोड सावधानी पूर्वक भरें। `जिन किसानों द्वारा वर्ष 2022 -23 में धान खरीद हेतु पंजीकरण हो चुका है उन्हें गेहूं खरीद के लिए पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है। वे केवल संशोधन कर के ही पुनः लॉक कर सकते हैं।
  15. गेहूं विक्रय के समय किसान को अपनी बैंक पास बुक के पहले पेज की फोटोकॉपी, पहचान पत्र, आधार कार्ड, व पंजीयन प्रपत्र के साथ कंप्यूटराइज्ड खतौनी भी साथ लानी होगी।
  16. गेहूं विक्रय के पश्चात केंद्र प्रभारी से पावती पत्र अवश्य ले लें।

यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण कब तक किया जायेगा ?

इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण हेतु आवेदन शुरू किये जा चुके हैं, इसकी अंतिम तिथि अभी निर्धारित नहीं की गयी है।

इस योजना का क्या लाभ होगा?

यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण योजना से उन सभी किसानो को लाभ होगा जिन्हें अपनी फसले बाजार भाव से काम दामों में बेचनी पड़ती थी इससे किसानों की आय में सुधार व अब किसान अपनी फसलें सीधे सरकारी संस्थाओं में बेच पायेगें।

गेहूं खरीद हेतु सरकार द्वारा वर्ष 2023 में समर्थन मूल्य कितना तय किया गया है?

इस बार सरकार द्वारा गेहूं खरीद पर 2125 रूपये कुंतल रखा है। जिसमे किसान अपनी फसल सरकारी दुकानों या संस्था पर बेच सकते हैं। व विक्रय मूल्य 72 घण्टे में किसान के बैंक खाते में भेजा जायेगा।

इस योजना के लिए कैसे आवेदन करना है ?

यदि आप भी यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो आप यह लेख पढ़ कर सरलता से अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण योजना में कौन व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं ?

यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन पंजीकरण केवल यूपी के किसानों के लिए जारी की गई योजना है, जिसमे केवल किसान ही पंजीकरण कर सकते हैं।

इस वर्ष सरकार द्वारा कितनी मात्रा में गेहूं की खरीद की जाएगी ?

यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण योजना के अंतर्गत वर्ष 2023 में सरकार ने किसानों से 55 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Leave a Comment