pM LED Bulb Yojana : मात्र 10 रूपये में मिलेगा एलईडी बल्ब, देखें कहाँ से मिलेगा

PM LED Bulb Yojana:भारत सरकार द्वारा देश के विकास व उन्नति हेतु कई योजनाएं शुरू की जाती हैं। इसी प्रकार सरकार द्वारा PM LED Bulb Yojanaभी शुरू की गई गई है। इस योजना के के माध्यम से सी देश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे सस्ते एलईडी बल्ब केवल 10 रूपये में दिए जायेंगे। PM LED Bulb Yojana के अंतर्गत लगभग 60 करोड़ एलईडी बल्ब प्राप्त होंगे।व इन बल्बों की 3 वर्ष की वारंटी होगी। PM LED Bulb Yojana ही ग्राम उजाला योजना है। EESL के अंतर्गत देश के सभी गाँवो तक बिजली पहुंचे जाएगी। योजना के तहत 12 वाट के लगभग 70 लाख व 7 वाट के तीस लाख एलईडी बल्ब बेचे जायेंगे। योजना की कुल लागत का 50% CESL और SYSKA द्वारा उठाया जायेगा। व इसका बाकि 50 प्रतिशत कार्बन क्रेडिट, राजस्व व राष्ट्र निर्माण में हिस्सा लेने वाले अवसरों से निकाला जायेगा।

सबसे सस्ते दाम के एलईडी बल्ब योजना के फायदे

PM LED Bulb Yojana में मिलने वाले यह बल्ब सबसे सस्ते होंगे।एलईडी बल्ब जो की पहले 310 रूपये तक के मिलते थे किन्तु अभी वह 70 रूपये में भी मिलते हैं व किन्तु अब यह बल्ब सबसे सस्ते दामों में मिलेंगे इसका दाम केवल 10 रूपये होगा। यहाँ इन एलईडी बल्ब के कुछ फायदे बताये हैं –

  • इस योजना में सभी लोग लोग एलईडी बल्ब खरीद सकेंगे। जिनका दाम केवल 10 रूपये है।
  • ग्राम उजाला योजना के माध्यम से देश के सभी दूर दराज़ के गाँवो में बिजली पहुंचाई जाएगी।
  • पीएम एलईडी बल्ब योजना में ग्रीन एनर्जी योजना के तहत कार्बन उत्सर्जन कम करने का प्रयास किया गया है। इससे जमा कार्बन क्रेडिट फण्ड को देश की प्रगति में उपयोग कर सकते हैं।
  • एलईडी बल्ब अन्य बल्बों से कम ऊर्जा का प्रयोग करते हैं। जिससे ऊर्जा की बचत हो सकेगी।

योजना का लाभ उठाने हेतु जरूरी दस्तावेज

अगर आप भी पीएम एलईडी बल्ब योजना का लाभ लेना चाहते हैं। तो आपके पास दिए गए जरुरी दस्तावेज होने जरुरी हैं।

  • आधार कार्ड।
  • अड्रेस प्रूफ।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आवेदक का फ़ोन नंबर।

पीएम किसान योजना खाता आधार से लिंक कैसे करें |

इस प्रकार की सरकारी योजनाओं से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें।

Leave a Comment