PM Kisan Rejected List 2023 – पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट 2023

पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट में उन सभी किसानो का नाम है। जिनका आवेदन पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नहीं स्वीकार किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर किसानो की आर्थिक सहायता हेतु अलग अलग तरह की योजनाएं शुरू की जाती हैं। इसमें ही एक पीएम किसान योजना सम्मान निधि योजना भी है। इस योजना के अंतर्गत किसानो को एक वर्ष में 6000 रूपये की सहायता प्रदान की जाती है। किन्तु इस योजना में किये गए कुछ आवेदनों को स्वीकृति नहीं मिली हैं। पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट जारी की जा चुकी है। फ़िलहाल कुछ ही राज्यों के PM Kisan Rejected List जारी हुई है।

PM Kisan Rejected List 2023 – पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट
PM Kisan Rejected List 2023 – पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट

पीएम किसान योजना सम्मान निधि योजना 1 दिसंबर 2018 से शुरू की गई है। पीएम किसान योजना के अनुसार पात्र किसान परिवारों की पहचान हेतु भी समय तय है। यह 1 फ़रवरी 2019 तक है। व अगर किसी किसान की इस डेट के बाद मृत्यु हो जाती है तो तब भी उनके परिवार इस योजना का लाभ ले पाएंगे। किन्तु किसान परिवार लघु सीमांत श्रेणी से होने चाहिये। योजना के तहत हर 4 महीने में आवेदक किसान के बैंक खाते में सरकार की और से 2000 रूपये ट्रांसफर किये जाते हैं।

pM kisan Yojana rejected list 2023

पीएम किसान योजना के तहत जिन सभी किसानो के आवेदन पत्र अस्वीकृत किये गए हैं वह सभी किसान ऑनलाइन अपना आवेदन फिर से कर सकते हैं। आपके आवेदन केवल फॉर्म भरते समय हुई गलतियों या किसी दस्तावेज में जानकारी सही न होने के कारण से हो सकता है। इसका अर्थ बिलकुल भी ऐसा नहीं है की आप इस योजना के उम्मीदवार नहीं हैं। व जिन उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं उन्हें पीएम किसान योजना के तहत 5 वर्ष तक इस योजना का लाभ प्रदान होगा। अभी सरकार द्वारा अस्वीकृत आवेदनों की पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट जारी की जा चुकी है। आप अपना नाम इस लिस्ट में देख कर अपना आवेदन सभी जानकारी सही करके फिर से कर सकते हैं यदि आपका आवेदन भी अस्वीकृत हुआ हो तो।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट 2023

योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्टेड लिस्ट
उम्मीदवारसभी राज्यों के किसान।
उद्देश्यकिसान योजना में अस्वीकृत आवेदनों की जानकारी देना।
योजना कब शुरु हुईवर्ष 2018 में।
सरकारकेंद्र सरकार

पीएम किसान योजना आवेदन अस्वीकृत होने के कारण

पीएम किसान योजना के लिए यदि आपने भी आवेदन किया था और आपका आवेदन भी रिजेक्ट हो गया है तो इसके निम्न कुछ कारण हो सकते हैं।

  • आवेदन पत्र भरते समय कोई जानकारी भरना भूल जाना।
  • किसी प्रकार का दस्तावेज सलंग्न न करना।
  • खसरा खतौनी से से जुडी जानकारी गलत होना।
  • आवेदन किसान का खाता बंद होना।
  • या फिर बैंक से जुडी कोई जानकारी गलत होना, जैसे आईएफएससी कोड गलत होना या फिर किसी अन्य बैंक का आईएफएससी कोड भर देना।
  • कई बार हम भूल में अपनी सभी पास बुक साथ रखने के कारण बंद हो चुके बैंक खाते की जानकारी भर लेते हैं।
  • इस योजना में केवल 18 वर्ष से अधिक वाले किसानो को मान्य उम्मीदवार माना जायेगा। यदि किसी उमीदवार की आयु इससे कम हो या फिर, आयु गलत भरना।
  • या फिर जमीन से जुडी जानकारी गलत होना या फिर योजना के लिए आवेदन के बाद जमीन लेना खेती हेतु।

यदि आपके आवेदन में इस प्रकार की कोई गलती हुई है तो आप उसको सही करके फिर से योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पीएम किसान योजना का उद्देश्य

देश के अधिकतर किसान मध्यम या निम्न वर्ग परिवारों से आते हैं। जहाँ एक और किसान सभी लोगो के लिए खाने के लिए खेती कर रहे होते हैं वहीं उनके परिवारों में आर्थिक कमज़ोरी होती है। जो किसान किराये पे जमीन लेके खेती करते हैं, व जिनकी खेती अच्छे से नहीं हो पाती व फसलें अच्छे दामों में न बिक पाने के कारण से किसानो की आय में वृद्धि नहीं होती। और किसान किसान कर्ज़ा लेके खेती करते हैं और जब वह कर्ज़ा चुकाने में असमर्थ हो जाते हैं।तो वह निराश होकर आत्महत्या कर लेते हैं। इसी कारण से सरकार द्वारा समय समय पर अलग अलग तरह की योजनाए किसानों के हित में शुरू की जाती हैं। इसी योजना में पीएम किसान योजना भी एक है।

किन किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • यदि किसी किसान परिवार में कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी कर रहा हो या फिर किसी व्यक्ति की 10 हज़ार रूपये तक पेंशन हो।
  • जिन किसानो द्वारा 1 फरवरी 2019 के बाद जमीन खरीदी हो। तो वह किसान इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते।
  • वह किसान जो संस्थागत भूमि धारक हैं, या जो किसी भी राज्य सरकार या केंद्र सरकार के अधीन सेवारत हो या फिर सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
  • जिन किसानों के पास 5 एकड़ से अधिक जमीन होगी वह इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ व ग्रुप डी व फोर्थ क्लास के अलावा सभी सरकारी नौकरी वाले व्यक्ति पीएम किसान योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट कैसे देखें ?

आप यदि पीएम किसान योजना रिजेक्टेज लिस्ट ऑनलाइन देखना कहते हैं, तो दिए गए तरिके से आप आसानी से अपने फ़ोन पर देख सकते हैं।

  • पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। pm-kisan-yojna-reject-list
  • वेबसाइट पर जाने पर आपके फ़ोन में होम पेज खुल जायेगा।
  • आपको यहाँ होम पेज पर दिए गए डैशबोर्ड के ऑप्शन पर जाना है।
  • डैशबोर्ड पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर विलेज डैशबोर्ड का विकल्प खुल कर आ जायेगा।
  • आपको इसमें अब अपना राज्य, जिला, तहसील, गाँव का नाम चयन कर लें। फिर शो वाले विकल्प पर क्लिक कर लें।
  • अब नए पेज पर एक और लिस्ट खुल कर आ जाएगी। इसमें आपको रिजेक्डेट विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज पर आपके गांव के सभी आवेदनों की लिस्ट खुल कर आ जाएगी, यही पीएम किसान योजना रिजेक्टेड लिस्ट है।
  • इस लिस्ट में आप अस्वीकृत(रिजेक्ट) आवेदन व किन लोगों को योजना की किस्ते प्राप्त हो रही हैं, देख सकते हैं।

पेमेंट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • पेमेंट स्टेटस चेक करने हेतु आपको पहले आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट का होम पेज खुलने पर आपकी स्क्रीन पर बेनिफिशरी स्टेटस का विकल्प दिखेगा, बेनिफिशरी स्टेटस के विकल्प पर क्लिक कर लें। pm-kisan-yojna-benificiary
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक और पेज खुल कर आएगा, जहाँ की आपको अपना अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, या आधार कार्ड इसमें से कोई एक भरना है।
  • यह भरने के बाद गेट डाटा के विकल्प पर क्लिक कर लें।
  • विकल्प पर क्लिक करते ही आपकी पेमेंट की स्थिति आ जाएगी।

पीएम किसान योजना पैसा रिफंड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज खुलने पर आपको यहाँ क्विक पेमेंट (quick payment) के ऑप्शन पर जाना है।
  • अब अगले पेज पर आपको संबंधित मंत्रालय व उद्देश्य (Ministry, purpose) का चुनाव करना है।
  • आपको मंत्रालय (ministry) में कृषि (Agriculture) व उद्देश्य में (purpose) में पीएम किसान रिफंड का चयन करें। जानकारी भरने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर लें।
  • अब आपको इस पेज में मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी, व इसके बाद आपको जितने पैसे वापस करने हैं। पैसों की संख्या भर दें। नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर लें।
  • अब आपको अगले पेज में अपनी ईमेल आईडी, पैन कार्ड संख्या, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि जानकारी भर .है। नेक्स्ट करने के पश्चात आपकी यह जानकारी सेव हो जाएगी।
  • अब यहाँ जानकारी सेव होने के बाद कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल कर आ जायेगा। जिसमे की आपको जिस बैंक द्वारा आपके खाते में सरकार द्वारा क़िस्त की राशि भेजी गई थी उसका व अपने बैंक का चुनाव कर लेना है।
  • अगले पेज में आपको पेमेंट का तरीका चुनना है। व आपको स्क्रीन पर दिया गया कैप्च्या कोड भरना होगा।
  • अब आपको यहाँ दिए गए ऐलाननामा/घोषणा पत्र पर क्लिक कर लेना है। व पे (pay) के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • अब अगले पेज में आपको अपना क्रेडिट कार्ड नंबर, सीवीवी (Card Verification Value) भरना होगा।
  • अब आप pay now के ऑप्शन पर क्लिक कर पैसे रिफंड कर लें।

आधार विफलता रिकार्ड aadhar Failure records kaise edit karen

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधकारिक वेबसाइट पर जाकर। आपको होमपेज पर एडिट आधार फेलियर रिकॉर्ड के विकल्प पर जाना है।
  • अब आपको यहाँ मांगी गई जानकारी जैसे अपना नाम, आधार कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, भरना है। व फिर से आधार नंबर तथा स्क्रीन पर दिया गया कोड भी भर लें। pm-kisan-yojna-aadhar-failure
  • अब आपको यहाँ दिए गए सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपकी स्क्रीन पर नए पेज पर फॉर्म खुलकर आ जायेगा। जिसमे आप गलतियों को एडिट कर सकते हैं।
  • अब सभी जानकारी एडिट करने के बाद आप फॉर्म को सबमिट कर लें।
  • अब आपका आधार फेलियर रिकॉर्ड एडिट हो चुका है।
क्या सरकार द्वारा सभी राज्यों की पीएम किसान योजना रिजेक्ट लिस्ट जारी की जा चुकी है ?

सभी राज्यों की रिजेक्टेड लिस्ट जारी की जा चुकी है।

इस लिस्ट में किन किसानों का चयन किया जायेगा ?

पीएम किसान रिजेक्ट लिस्ट में उन सभी किसानो को चुना जायेगा जिनके द्वारा आवेदन पत्र सही से नहीं भरा गया होगा।

क्या आवेदन रिजेक्ट होने की स्थिति में दोबारा आवेदन कर सकते हैं ?

जी हाँ आप इस योजना के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं यदि आपका आवेदन अस्वीकृत हो गया हो तो। किन्तु आपको इसके लिए सभी जानकारी सही भरने के साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित इसके मानदंड पूर्ण करने होंगे। या फिर प्रकार की सरकारी सेवा में सेवारत या सेवानिवृत न हों।

क्या 18 वर्ष से कम के व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ?

नहीं इस योजना के लिए केवल 18 या इससे अधिक उम्र वाले किसान ही आवेदन कर सकते हैं। 18 वर्ष से काम वाले व्यक्ति पीएम किसान योजना के उम्मीदवार नहीं मानें जायेगें

पीएम किसान योजना से जुड़ा कोई हेल्पलाइन नंबर भी है ?

हाँ अगर आपको पीएम योजना से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या या कोई भी जानकारी आपको जननी हो तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर 011-24300606

अगर किसी कारणवश किसान की मृत्यु हो जाए तो क्या किसान परिवार को योजना का लाभ मिलेगा ?

जी हाँ अगर किसी परिस्थिति या किसी भी वजह से किसान की मृत्यु हो जाती है, तो तब भी किसान के परिवार को योजना का लाभ मिलेगा। बशर्ते किसान का परिवार लघु सीमांत श्रेणी से हो।

Leave a Comment