LPG cylinder subsidy: सिलेंडर 300 रूपये कम में, जल्दी से सब्सिड़ी के लिए करें यह काम

एलपीजी गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों ने सभी को परेशान कर के रखा है। दिन बी दिन बढ़ती महँगाई के कारण हर चीज़ के दाम बढ़ रहे हैं। व इस तरह से गृहणियों का बज़ट भी संतुलित नहीं होता। ऐसे समय में आप अपने रसोई गैस पर तीन सौ रूपये की बचत कर सकते हैं। फिलहाल हर जगह तेल व एलपीजी विश्वभर में महंगे हो रखे हैं। इस समय में ये सभी आम जनता के लिए अच्छी खबर हो सकती है, की आपको अपने सिलेंडर ख़रीदने पर 300 रूपये की सब्सिड़ी मिल सकेगी। जहाँ कुछ ही माह पहले तक गैस सिलेंडर की कीमत 594 थी अब वह बढ़ कर 884 हो चुकी है। किन्तु जिन व्यक्तियों का खाता आधार कार्ड से लिंक होगा उन्हें यह LPG Cylinder Subsidy 300 रूपये की सब्सिड़ी प्राप्त हो सकेगी।

LPG Cylinder Subsidy बढ़ी

केंद्र सरकार ने बढ़ते एलपीजी के दामों से परेशान आम जनता को सिलेंडर की खरीद में सब्सिड़ी देनी शुरू की है। जो की अब पहले से ज्यादा बढ़ चुकी है। पहले सिलेंडर खरीदने पर केवल सब्सिड़ी केवल 20-30 रूपये ही थी। जिसे अब बढ़ा कर 300 कर दिया गया है। जिन परिवारों ने उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन लिया है। उन्हें इस योजना से ज्यादा लाभ मिलेगा। जिन्हे पहले 174.86 रूपये की छूट मिलती थी अब उन्हें 312.48 रूपये कर दिया है। व LPG Cylinder Subsidy पर पहले 153.86 रूपये से 291.48 रूपये बढ़ा दिया गया है।अगर आप भी अपने सिलेंडर की खरीद पर सब्सिड़ी चाहते हैं। तो अपना बैंक खाता अपने आधार कार्ड से लिंक करवा लें।

बैंक खाते से कैसे करें आधार कार्ड लिंक

अगर आप भी यह सब्सिडी चाहते हैं। तो आपको अपना सब्सिडी वाला बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा। यदि आपका बैंक खाता आधार से लिंक्ड है तो ठीक है।अन्यथा जल्द ही अपना खाता आधार से लिंक करवा लें। आप जिस भी गैस कंपनी के सिलेन्डर इस्तेमाल करते हैं आप उन गैस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से इसकी जानकारी ले सकते हैं। या फिर आप बैंक में जाकर भी अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करवा सकते हैं। फिर आप LPG Cylinder Subsidy का लाभ उठा सकेंगे।

PM-WANI Yojana : फ्री वाई-फाई वाणी योजना लाभ व पंजीकरण कैसे करें

इस प्रकार की सरकारी योजनाओं से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें।

Leave a Comment