Google Scholarship Application Last Date: 2 दिन हैं बाकी गूगल 75000 रुपये स्कालरशिप के आवेदन को, जल्दी भरें फॉर्म

Google Scholarship Application Last Date गूगल द्वारा शुरू की गई स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत जिन भी महिलाओं को टेक्निकल फिल्ड में रूचि है। व जो कंप्यूटर साइंस या किसी अन्य तकनीकी विषय से पढाई कर रही हों। उन्हें गूगल की और 75 हजार रूपये की स्कॉलरशिप मिलेगी।जिन छात्रों ने अभी तक योजना के लिए आवेदन नहीं किया, वो जल्दी ही आवेदन कर लें, क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर तक है। योजना का लाभ लेने के लिए जल्द आवेदन करें।

गूगल स्कॉलरशिप आवेदन

Google Scholarship Application इस योजना में वह छात्रायें आवेदन जो की कंप्यूटर साइंस या किसी भी दूसरे तकनीकी विषय से पढाई कर रही हो। जिन आवेदक छात्राओं का नाम गूगल स्कॉलरशिप लिस्ट आएगा उन्हें गूगल की और से 100 डॉलर यानि की भारतीय मुद्रा के अनुसार 75 हजार रूपये तक होगी। इस योजना में केवल महिलाएं ही आवेदन जिन छात्राओं नहीं किया है वे जल्द से जल्द लाभ हेतु आवेदन करें। क्योंकि Google Scholarship Application Last Date 10 दिसंबर को है

आवेदन हेतु योग्यता

  • गूगल स्कॉलरशिप योजना के लिए देश की केवल महिलायें ही आवेदन कर सकेंगी।
  • व महिलाएं कंप्यूटर साइंस की डिग्री या कम्प्यूटर इंजिनियर एवं टैक्निकल फिल्ड से किसी भी विषय से शिक्षा ग्रहण कर रही हो।
  • गूगल स्कॉलरशिप आवेदन के लिए आवेदक का शैक्षिक सत्र 2021 -2022 के लिए में बैचलर डिग्री के लिए किसी शैक्षिक संस्थान में नियमित रूप से छात्र पंजीकृत होना आवश्यक है।
  • इसके लिए आप का एशिया पैसिफिक कंट्री में कही भी मान्यता प्राप्त संस्थान से द्वितीय वर्ष का छात्र होना जरूरी है।
  • इस योजना के लिए आप केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकेंगे।
  • व गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली स्कॉलरशिप के लिये आपका शैक्षणिक रिकॉर्ड अच्छा होना जरुरी है।

गूगल स्कॉलरशिप आवेदन प्रोसेस

  • आपको गूगल छात्रवृति फॉर्म भरने के लिए buildyourfuture.withgoogle.com की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • यहाँ वेबसाइट के होमपेज में स्कॉलरशिप के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • अब आपको  Generation Google Scholarship (Asia Pacific) के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको यहाँ छात्रवृति की डिटेल्स के बाद apply now पर क्लिक करने के बाद application create करना है।
  • application create पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा।
  • अब आप फॉर्म को देख कर इसमें सभी जानकारी सही ढंग से भर लें। व इसके साथ ही मांगे गए दस्तावेज़ भी अपलोड कर लें व फॉर्म को चेक करने के पश्चात सबमिट कर लें।
  • इस प्रकार आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा।

Google Scholarship के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को अपने सभी प्रोजेक्ट community engagement and academic transcript से जुड़ा अपना CV भी जमा करना है। व इसके साथ ही यह भी बताने के लिए आपको एक 400 शब्दों का आर्टिकल भी लिखना है, की आपको इस स्कॉलरशिप की जरुरत क्यों है। Google Scholarship Application Last Date 10 दिसंबर होने के कारण आपको जल्द के लिए आवेदन करना होगा।

Google Scholarship: 74000 रुपये की स्कॉलरशिप दे रहा गूगल, ऑनलाइन करें आवेदन

इस प्रकार की सरकारी योजनाओं से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें

Leave a Comment