दिल्ली ड्राइवर कोरोना हेल्प योजना Delhi Driver corona Help Yojana

कोरोना वायरस संक्रमण के इस समय में चल रहे कर्फ्यू के समय में दिल्ली सरकार द्वारा सभी सार्वजनिक वाहनों(ऑटो, रिक्शा, टैक्सी चालकों) की समस्या को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली ड्राइवर कोरोना हेल्प योजना शुरू की है। दिल्ली ड्राइवर योजना के अंतर्गत केजरीवाल सरकार द्वारा इन सभी पब्लिक सेवा वाले वाहनों के बेरोजगार चालकों को 5000 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के तौर पर देने का निर्णय किया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिल्ली परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।

Delhi Driver corona Help Yojana के अंतर्गत वर्ष 2020 में 13 अप्रैल से आवेदन शुरू किये गए थे। व अब फिर से लॉकडाउन के पश्चात दिल्ली सरकार द्वारा एक बार फिर से यह यह योजना 4 मई से शुरू की की गई है। यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो यह लेख पढ़ कर आसानी से आप अपना काम कर सकते हैं।

दिल्ली ड्राइवर कोरोना हेल्प योजना

दिल्ली ड्राइवर कोरोना हेल्प योजना 2023

योजना का नाम दिल्ली ड्राइवर कोरोना हेल्प योजना
योजना की शुरुआत की गई मुख् मंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा
उद्देश्यसार्वजनिक वाहन चालकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
आर्थिक सहायता राशि5000 रुपये
ऑफिसियल वेबसाइट Transport Department Delhi
दिल्ली ड्राइवर कोरोना हेल्प योजना

श्रमिक पंजीकरण कैसे करें

दिल्ली ड्राइवर कोरोना हेल्प योजना आवेदन पात्रता

इस योजना के लिए कुछ पात्र व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं, जिसमें निम्न लिखित व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।

  • राज्य के वैध लाइसेंस धारक सभी ड्राइवर इस योजना के पात्र होंगे।
  • दिल्ली ड्राइवर हेल्प योजना के पात्र वो सभी सार्वजानिक/पब्लिक सर्विस वाले वाहनों के मालिक भी होंगे।
  • ऑटो रिक्शा, कैब टैक्सी, ई-रिक्शा, स्कूल टैक्सी, मैक्स कैब, आदि।
  • जिन वाहन चालकों के लाइसेंस की तिथि 1 फ़रवरी के बाद समाप्त हो चुकी है, वो भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • वह वाहन चालक जिनके 23 मार्च 2020 तक पब्लिक सेवा व्हीकल बैच बन चुके हैं। यह सभी व्यक्ति इन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। delhi-covid-driver-help

आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी दिल्ली राज्य के निवासी हैं, तथा आप भी चालक हैं। तो आपको दी गई जानकारी की आवश्यकता है, इस योजना के लिए आवेदन हेतु। जन्मतिथि, पब्लिक सेवा बैच नंबर, मोबाइल नंबर, लिंग, आधार नंबर,ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर, व आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस की फोटकॉपी। यह सभी जानकारी/दस्तावेज होने के बाद आप इस योजना के लिए आवेदन व लाभ ले सकते हैं।

दिल्ली ड्राइवर कोरोना हेल्प योजना आवेदन कैसे करें

दिल्ली ड्राइवर कोरोना हेल्प योजना के लिए जो भी योग्य/पात्र उमीदवार हैं वो निचे दिए गए तरीके से सरलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन हेतु सबसे पहले आपको दिल्ली परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • यहाँ आपको दिल्ली ड्राइवर कोरोना हेल्प का विकल्प दखेगा उस पर क्लिक करें।
  • यहाँ दिए गए सभी निर्देश पढ़ लें। तथा click here के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर आवेदन पत्र खुल कर आ जायेगा।
  • इस आवेदन पटे में अपना नाम लाइसेंस नुम बेर पीएसवी बैज नंबर भरें। व अब इसे सबमिट कर दें।
  • अब अगले पेज में मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, बैंक विवरण, लिंग, आधार कार्ड नंबर सभी जानकारी भर लें।
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें। आवेदन के सत्यापन के बाद आपके बैकं अकाउंट में सीधे डीबीटी के माध्यम से 5000 रूपये की धनराशि ट्रांसफर दी जायेगी।
delhi-driver-corona-help

दिल्ली कोरोना ड्राइवर हेल्प योजना के उद्देश्य/लाभ

दिल्ली ड्राइवर कोरोना हेल्प योजना दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना काल में लगाए कर्फ़्यू के दौरान सभी चालकों की समस्या को दयँ में रखते हुए शुरू किया है। लॉकडाउन की स्थिति में सब लोगो के छोटे-बड़े सभी प्रकार के रोजगार के साधन बंद होने के कारण लोगो को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार दिल्ली रज्य के सार्वजानिक वहां चालकों द्वारा भी अपनी समस्या का समाधान हेतु मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी से आग्रह किया जिसके अनुसार यह योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत पात्र उम्मीदवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

  • इस योजना का लाभ केवल उन पब्लिक वाहन चालकों को मिलेगा जिन्हें मार्च 2020 में पब्लिक सेवा व्हिकल बैज मिल चुका हो।
  • इस योजना में आवेदक को केवल एक बार/एकमुश्त 5000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • व दिल्ली ड्राइवर योजना के लिए दिल्ली के ही वहां चालक आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार के पास अपना अकाउंट नंबर हो तथा आपका अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक किया गया हो।
  • दिल्ली कोरोना ड्राइवर हेल्प योजना के लिए आप केवल ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसमें उमीदवार की अपनी जन्मतिथि,आधारकार्ड नंबर,फ़ोन नंबर, लिंग, पीएसवी बैज नंबर, लाइसेंस नंबर व फोटोकॉपी अनिवार्य है।
  • पात्र उमीदवार इसके लिए दिल्ली परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं

दिल्ली ड्राइवर कोरोना हेल्प योजना से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

  • दिल्ली ड्राइवर कोरोना हेल्प योजना में कौन व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं ?

    दिल्ली ड्राइवर कोरोना हेल्प योजना में केवल दिल्ली राज्य के सार्वजानिक वाहनों के चालक जिनमें की ऑटो रिक्शा, ग्रामीण सेवा, फाट फाट सेवा, ई-रिक्शा स्कूल कैब आदि सम्मिलित हैं। किन्तु ड्राइवर को अपना पब्लिक सेवा व्हीकल बैज 23 अप्रैल 2020 तक मिल चुका हो। ये सभी व्यक्ति इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

    इस योजना के माध्यम से उन सभी अलग अलग वाहनों के चालकों की आर्थिक सहायता करना जो की कोरोना काल में बेरोजगार हो गए हैं।

  • क्या इस योजना से किसी को पहले भी लाभ प्राप्त हो चुका है?

    हाँ यह योजना मार्च 2020 में शुरू की गई थी व इस योजना का लाभ कई पंजीकृत उम्मीदवार उठा चुके हैं।

  • दिल्ली ड्राइवर कोरोना हेल्प योजना के अंतर्गत क्या सहायता प्राप्त होगी ?

    इस योजना के माध्यम से चालक के बैंक अकाउंट में डीबीटी के द्वारा 5000 रूपये सहायता सवरूप धनराशि भेजी जायेगी।

  • यह सहायता धनराशि कितनी बार मिलेगी ?

    इस योजना आपको केवल 5000 रूपये की धनराशि केवल एक बार यानि की एकमुश्त प्राप्त होगी ।

  • इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं?

    नहीं इस योजना के लाभ के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जाएगा जिसको आप दिल्ली परिवहन निगम की ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते हैं।

  • आवेदन हेतु कौन से कागज़ात आवश्यक हैं ?

    आवेदन हेतु आपके पास पीएसवी बैज नंबर, लाइसेंस नंबर, जन्मतिथि,आधारकार्ड नंबर, बैंक खता नंबर आदि होने जरुरी हैं।

  • क्या इस योजना से जुड़ा कोई हेल्पलाइन नंबर भी है?

    हाँ। यदि आपको इस योजना से जुडी किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो इसके लिए आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर पूछताछ कर सकते हैं।
    हेल्पलाइन नंबर 011-23930763, 011 -23970290

Leave a Comment