CSC Grameen E Store Registration: सीएससी ग्रामीण ई स्टोर VLE से कमाएं लाखों

CSC Grameen E Store Registration: सीएससी ग्रामीण ई स्टोर केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई व्यापार सेवा है। भारतीय बाजारों में अभी तक निज़ी कंपनियों द्वारा ही ई-कॉमर्स की सेवा दी जा रही थी। ई कॉमर्स की सेवा अभी देश के सभी क्षेत्रों में नहीं पहुँची। किन्तु अब केंद्र सरकार CSC Grameen E-Store जारी किये गए हैं। जिससे अब भारत के ग्रामीण क्षेत्र वाले लोग भी इसकी सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी। सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर केवल वही व्यक्ति खोल सकते हैं, जिनके पास CSC कॉमन सर्विस सेंटर चलाने का सीएससी आईडी कार्ड हो। सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर खोलने के लिए आवेदन कैसे करना है, यहाँ ये पूरी जानकारी दी गई है।

csc-grameen-e-store-panjikaran
csc-grameen-e-store-panjikaran

CSC Grameen E Store Registrationखोलने के पात्र

जिन व्यक्तियों के पास सीएससी आईडी होगी केवल वही सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर खोल सकते हैं। यदि आपके पास सीएससी आईडी है। तो आप खुद को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवाने के बाद आप अपने ई-स्टोर सभी गाँवो में भी पंहुचा सकेंगे हैं।

सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर में क्या क्या सामग्री उपलब्ध होगी

अगर आप अपना ई स्टोर खोल रहें हैं तो आप अपने ई-स्टोर में फल, सब्जियाँ, राशन, खाने-पीने की चीज़ें व रोजमर्रा की जरुरत वाले सामान, व सौंदर्य उत्पाद आदि चीजें व जो दैनिक जीवन में उपयोग में लाने वाली आवश्यक वस्तुएं होती है। वह सभी वस्तुएँ आप अपने ई-स्टोर में विक्रय हेतु रख सकते हैं।

SCS Grameen E-Store के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप पहले E Store Application डाउनलोड कर लें
  • यह ऐप डाउनलोड करने के बाद आप इसमें अपनी सीएससी आईडी के द्वारा ही रजिस्ट्रेशन करना है।
  • ऐप में आपको कुछ जानकारी भरनी होगी। अपनी जानकारी भरने के बाद जब आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा
  • इसके बाद आप अपने ग्रामीण ई-स्टोर एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे

एससीएस ई स्टोर कैसे काम करेगा

सीएसएस ग्रामीण ई-स्टोर पर सेवा शुरू करने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट का निर्माण किया गया है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने सामान के लिए आर्डर कर सकेगा। व यह आर्डर सीएससी ऑपरेटर के पास आएगा। इन ई- स्टोर की सहायता से लोगों को उनके द्वारा आर्डर किये गए सामान को घर पर पहुंचाया जायेगा।अगर आप भी अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। तो आप भी अपना स्टोर शुरू कर लाभ कमा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश जनसुनवाई में अब तुरंत मिलेगा समाधान, ऐसे करें आवेदन

इस प्रकार की सरकारी योजनाओं से जुडी सूचनाएं पाने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें।

Leave a Comment