(BSY) बालिका समृद्धि योजना ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म | पात्रता व लाभ

BSYबालिका समृद्धि योजना शुभारंभ केंद्र सरकार द्वारा किया गया है। बालिका समृद्धि योजना का देश के सभी राज्यों की बालिकाओं को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली बालिकाओं को सरकार द्वारा इस योजना के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किया जायेगा।

बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत मध्यम व निम्न वर्गीय परिवारों की बालिकाओं को शिक्षा हेतु सरकार द्वारा उनकी शिक्षा के स्तर के अनुसार स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। इस योजना के तहत एक परिवार में योजना का लाभ केवल 2 ही कन्याओं को मिलेगा। सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।

बालिका समृद्धि योजना

बालिका समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा अपने देश की कन्याओं के विकास एवं सशक्तीकरण के लिए अलग-अलग समय पर अनेक तरह की योजनायें शुरू की जा रही हैं। बालिका समृद्धि योजना भी इसमें से ही एक योजना है। इस योजना का लाभ उन सभी बालिकाओं को होगा जिनका जन्म 15 अगस्त 1997 के बाद हुआ होगा। इस योजना के तहत मिलने वाली सहयोग राशि बालिकाओं के बैंक खाते में आएगी। जिसको की वह बारहवीं पास होने के बाद या फिर आवश्यकता होने पर निकाल सकती हैं।

Balika Samriddhi Yojana के तहत सरकार बालिकाओं के जन्म के समय 500 रुपये की धनराशि व कक्षा एक से दसवीं तक छात्रवृति प्रदान करेगी जिससे बालिकाओं को अपनी आगे की शिक्षा जारी रखने का एक जरिया प्राप्त हो पायेगा। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको पहले आवेदन करना होगा। प्रक्रिया हम आपको अपने इस लेख में विस्तारपूर्वक बता रहें हैं, आप यह लेख पढ़ कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद ही आप योजना से जुड़ा कोई भी लाभ ले पाएंगे।

balika samridhi yojana

योजनाबालिका समृद्धि योजना। (BSY)
लाभार्थीदेश की बालिकाएं।
योजना किस विभाग द्वारा शुरू की गईभारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा।
उद्देश्यदेश की कन्याओं को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता देना।
ऑफिसियल वेबसाइटHome | Ministry of Women & Child Development (wcd.nic.in)

बालिका समृद्धि योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति

बालिका समृद्धि योजना के तहत गरीब व पिछड़े समूह वाले परिवारों जो की अपनी बेटियों की किसी कारण वश पढाई रुकवा देते हैं या फिर बेटे और बेटी का भेद भाव कर बेटियों को पढ़ने नहीं देते। इस योजना के तहत योग्य आवेदक बालिका को उसकी शिक्षा के स्तर के अनुसार ही छात्रवृति सरकार द्वारा दी जाएगी। जिसके लिए अभिभावक लड़के और भेदभाव कम करें और पढ़ने के लिए भेजें

कक्षाछात्रवृति
कक्षा 1 से 3 तक300 रूपये प्रतिवर्ष
कक्षा 4500 रूपये
कक्षा 5600 रूपये
कक्षा 6 से सात700 रूपये प्रतिवर्ष
कक्षा 8800 रूपये
कक्षा 9 से 101000 रूपये प्रतिवर्ष।

बालिका समृद्धि योजना लाभ व नियम

  • बालिका समृद्धि योजना के तहत कमजोर परिवार की कन्याओं को शिक्षा हेतु सरकार द्वारा छात्रवृति प्रदान की जाएगी।
  • बालिका समृद्धि योजना के तहत एक परिवार से 2 कन्याओं को लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • किसी बीपीएल परिवार में लड़की का जन्म होने पर जन्म के समय महिला को 500 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • बालिका समृद्धि योजना के तहत कन्याओं को कक्षा 10 तक कक्षा स्तर के अनुसार छात्रवृति प्राप्त होगी।
  • इस योजना के माध्यम से मिलने वाली स्कॉलरशिप के पैसे बालिका के बैंक अकाउंट में सीधे डीबीटी के द्वारा भेजे जायेंगे।
  • इस स्कॉलरशिप की राशि को लाभार्थी कन्याएं केवल 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही निकाल सकती हैं।
  • व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने से पहले अपनी स्कॉलरशिप की राशि निकाल ले तो आवेदक को अपनी स्कॉलरशिप पर मिलने वाले व्याज की राशि नहीं मिलेगी।

balika samridhi Yojana statistics

बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत वर्ष 1997 से देश की कन्याओं का जो इस योजना का लाभ ले रही हैं। वर्ष 1997 से वर्ष 2005 का विवरण यहाँ दिया गया है।

S. No.YearBeneficiary number
11997-982738
21998-997765
31999-20006673
42000-012889
52001-029166
62002-036696
72003-047441
82004-052337

बालिका समृद्धि योजना पात्रता एवं मानदंड

  • इस योजना के लिए केवल भारत की मूल निवासी कन्याएं ही आवेदन कर सकती हैं।
  • जिन लड़कियों की शादी 18 वर्ष से पहले हो जाती है, वह इस योजना के लाभार्थी पात्र नहीं होंगे।
  • व जिन कन्याओं का जन्म 15 अगस्त 1997 के बाद हुआ होगा केवल वह ही इस योजना के पात्र होगें।
  • आवेदक कन्या का बैंक में खाता होना जरुरी है व वह बैंक खाता आवेदक के आधार कार्ड से लिंक किया हुआ हो।
  • कोई पात्र कन्या यदि अपनी स्कूल यूनिफॉर्म या किताबें खरीदने के लिए स्कॉलशिप की राशि में से पैसे लेना चाहे तो वह ले सकतें हैं।

balika samridhi yojna (आवश्यक दस्तावेज)

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट से जुडी जानकारी
  • मोबाइल नंबर

बालिका समृद्धि योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • शहरी क्षेत्र में बालिका समृद्धि योजना आवेदन हेतु आपको अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर आवेदन पत्र ले लें। अब आप यह फॉर्म भर लें व फॉर्म जमा कर लें। इसके अलावा आप फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड करके भी भर सकते हैं
  • ग्रामीण क्षेत्रों में आप अपने गाँव के आंगनबाड़ी से आवेदन पत्र प्राप्त कर के भर सकते हैं।
  • आवेदन पत्र लेने के बाद आप (आवेदक) फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भर ले।
  • फॉर्म में सभी जानकारी भरने के साथ ही फोम में मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटोप्रति भी इसमें जोड़ लें।
  • व फॉर्म में दिए गए स्थान पर आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो लगा लें।
  • फॉर्म में सभी जानकारी भरने व इसमें जोड़े गए दस्तावेजों को एक बार फिर से जांच कर अब फॉर्म को वापस जमा करवा दें।
  • फॉर्म जमा होने के बाद आपके दस्तावेजों वा आवेदन पत्र की जाँच होगी जिसके बाद ही आपको बालिका समृद्धि योजना का लाभ मिल सकेगा।

LPG सिलेंडर 300 रूपये कम में, जल्दी से सब्सिड़ी के लिए करें यह काम

इस प्रकार की सरकारी योजनाओं से जुडी जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें।

Leave a Comment